UPPSC PCS Main Exam 2021: यूपी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की तिथि जारी, जानें कोरोना काल में क्या है गाइडलाइंस

Date:

[ad_1]

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर UPPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 आयोजित किये जाने की तिथि जारी कर दिया है.

Advertisement

निर्माण तिथि: 14 जनवरी, 2022 10:56 IST

यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021

यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021

Advertisement

यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर UPPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2021 आयोजित किये जाने की तिथि जारी कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आयोग द्वारा कंबाइंड स्टेट अपर सबऑर्डिनेट सर्विस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 28 जनवरी से से 31 जनवरी, 2022 तक किया जाएगा. अभी अभी आयोग द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया है. नोटिफिकेशन के अनुसार  परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को जल्द ही ई-एडमिट कार्ड दिए जाएंगे. ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्मीदवार परीक्षा तिथि, समय, स्थान और अन्य डिटेल्स की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.

उल्लेखनीय है कि UPPSC PCS मुख्य परीक्षा 2021 के लिए आवेदन 13 अगस्त, 2021 से 10 सितंबर, 2021 को तक मांगें गये थे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा यूपी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से प्रशासनिक विभागों में 281 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. स संबंध में किसी भी प्रकार के अन्य अपडेट्स  पाने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर हमारे वेबसाइट jagranjosh.com पर विजिट करते रहें.

उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में परीक्षा होगी आयोजित
कंबाइंड स्टेट अपर सबऑर्डिनेट सर्विस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन उत्तर प्रदेश के तीन जिलों लखनऊ, गाजियाबाद और प्रयागराज में होगा. वैसे उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में शामिल हो पायेंगे जिन्होनें यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा पास किया है और मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि के भीतर सफलता पूर्वक रजिस्ट्रेशन किया हो.

Advertisement

UPPSC PCS मुख्य परीक्षा 2021 के लिए जारी गाइडलाइन्स
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार,परीक्षा केंद्र पर सभी उम्मीदवारों को कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. जिसके तहत परीक्षा केन्द्रों पर उम्मीदवारों को फेस मास्क पहनना होगा और अपने साथ  सैनिटाइजर और ट्रांसपेरेंट पानी का बोतल रखना होगा.
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर रोक होगी.
परीक्षा के अंतिम आधे घंटे में उम्मीदवारों को वॉशरूम में जाने की अनुमति नहीं होगी.

Jagran Play

रोमांचक गेम्स खेलें और जीतें एक लाख रुपए तक कैश

Advertisement

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related