Home Muzaffarpur Muzaffarpur Samachar: घर के दरवाजे पर गैस टंकी ब्लास्ट, एक शख्स की मौत

Muzaffarpur Samachar: घर के दरवाजे पर गैस टंकी ब्लास्ट, एक शख्स की मौत

0
Muzaffarpur Samachar: घर के दरवाजे पर गैस टंकी ब्लास्ट, एक शख्स की मौत

[ad_1]

मुजफ्पफरपुर: जिले के कुढ़नी इलाके के थतियां गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक पूर्व शिक्षक के दरवाजे पर गैस टंकी ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे गांव में इसकी धमक सुनाई दी और टंकी पातेपुर से करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर गिरा। लोग जब तक इस बात को समझते तब तक पूरे गांव में कोलाहल का विषय हो गया और मौके पर रथ का काम करने वाले शिक्षक पुत्र पप्पू सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। टंकी फटने के कारण पप्पू सिंह की मौत काफी दर्दनाक हुई है, आनन-फानन में लोग निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पूरे मामले पर पूछे जाने पर बलौरडीह पंचायत के मुखिया नजमा बेगम और मुखिया पति मोहम्मद हबीब ने दुख जताते हुए यह कहा कि काफी दर्दनाक घटना घटी है। पंचायत के थतिहां गांव में रिटायर शिक्षक पुत्र पप्पू सिंह अपने घर में ही शादी ब्याह में उपयोग होने वाले रथ एवं अन्य चीजें बनाते थे।

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सामुदायिक भवन से कार्बाइन, पिस्टल और कारतूस बरामद, एफआईआर दर्ज

इसका सारा सामान उनके पास था आज अचानक पेंट करने के दौरान हवा वाला टंकी ब्लास्ट हो गया, जिससे घटनास्थल पर भी दर्दनाक हालत में घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में शहर के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे गांव में इसके गूंज सुनाई दी है, लोगों ने ऐसा बताया है। साथ ही साथ टंकी के कई पार्ट दूर-दूर तक कई घरों में गिरे हैं। घटना के पीछे क्या कारण था कैसे सिलेंडर फटा है इसकि जांच में पुलिस जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here