Home Bihar Bihar : विधान परिषद् की चार सीटों पर कड़ी टक्कर, एक सीट पर मुकाबला कमजोर…बैलेट से वोटिंग शुरू

Bihar : विधान परिषद् की चार सीटों पर कड़ी टक्कर, एक सीट पर मुकाबला कमजोर…बैलेट से वोटिंग शुरू

0
Bihar : विधान परिषद् की चार सीटों पर कड़ी टक्कर, एक सीट पर मुकाबला कमजोर…बैलेट से वोटिंग शुरू

[ad_1]

अमर उजाला

अमर उजाला
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बिहार विधान परिषद् की चार सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव-उपचुनाव में EVM की जगह बैलेट पत्रों पर वोटिंग हो रही है। पांचों सीट मिलाकर 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, हालांकि मुकाबला सीधा-सीधा सत्ता और विपक्ष के बीच है। शिक्षकों में सबसे चर्चित नेता केदार पांडेय के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव में उनके बेटे के सामने भी भाजपा ने प्रत्याशी दिया है। सभी सीटों का परिणाम 5 अप्रैल को आएगा।

गया में दिग्गजों के साथ दलों की भी प्रतिष्ठा दांव पर

विधान परिषद् की जिन चार सीटों पर चुनाव हो रहा, वहां सत्ता और विपक्ष की सीधी लड़ाई है। गया स्नातक सीट पर भाजपा के अवधेश नारायण सिंह का सामना राजद के डॉ. पुनीत सिंह से हो रहा है। राज्य की राजनीति में कद और अनुभव के हिसाब से अवधेश नारायण सिंह बीस पड़ते हैं, इसलिए यह सीट उनकी प्रतिष्ठा से सीधा जुड़ा है। गया के ही शिक्षक सीट पर जनता दल यूनाईटेड के संजीव श्याम सिंह का मुकाबला भाजपा के जीवन कुमार से है। यहां संजीव श्याम सिंह का कद और अनुभव जीवन कुमार से ज्यादा है, इसलिए यहां इनकी प्रतिष्ठा दांव पर है। दोनों सीटों पर चूंकि पक्ष-विपक्ष के उम्मीदवारों में सीधा मुकाबला है और बिहार की राजनीति में इस समय सत्ता-विपक्ष के बीच जबरदस्त तनाव है- इसलिए ताकत दोनों तरफ से लगी है। प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद गुरुवार शाम तक दोनों दलों के नेताओं का जनसंपर्क जारी रहा था।

सारण में एक सीट पर ज्यादा कड़ा मुकाबला

सारण में स्नातक सीट पर जदयू के डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव और भाजपा के डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों का मुकाबला बाहरी तौर पर भी बराबरी का है। कहीं एक भारी तो कहीं दूसरे। ऐसे में सारण की स्नातक सीट पर सभी का ध्यान है। दोनों दलों की ओर से ताकत झोंकी गई है। जदयू प्रत्याशी के समर्थन में राजद ने भी कैंप किया। सारण शिक्षक सीट के उप चुनाव में सीपीआई की ओर से आनंद पुष्कर उतारे गए हैं। यहां भाजपा ने डॉ. धर्मेंद्र को उतारा है। हालांकि, बिहार में शिक्षकों के सबसे बड़े नेता केदार पांडेय के बेटे आनंद पुष्कर यहां अपने आप भारी पड़ें तो आश्चर्य की बात नहीं।

कोसी शिक्षक सीट भाजपा-जदयू में टक्कर

कोसी में शिक्षक निर्वाचन सीट पर भाजपा ने रंजन कुमार को जदयू के डॉ. संजीव कुमार सिंह के सामने उतारा है। दोनों प्रत्याशियों और दलों के बीच गुरुवार शाम तक जनसंपर्क के दौरान भी जबरदस्त गतिरोध दिखा। मतलब, शुक्रवार को वोटिंग शुरू होने के बाद भी कोई पक्का नहीं कह सकता है कि कौन भारी पड़ेगा और कौन कमजोर।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here