Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : बिहार में भी हो रही सेब की पैदावार, जानें कौन हैं किसान हर्ष रंजन

Muzaffarpur News : बिहार में भी हो रही सेब की पैदावार, जानें कौन हैं किसान हर्ष रंजन

0
Muzaffarpur News : बिहार में भी हो रही सेब की पैदावार, जानें कौन हैं किसान हर्ष रंजन

[ad_1]

रिपोर्ट-अभिषेक रंजन


मुजफ्फरपुर. सेब आमतौर पर गर्म प्रदेशों में नहीं होता है. यही कारण है कि सेब की खेती के लिए कश्मीर और हिमाचल प्रसिद्ध है, लेकिन अब बिहार के मुजफ्फरपुर में भी कई किसान सेब की खेती कर रहे हैं. भले ही अभी इसका दायरा ज्यादा नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में बिहार के किसान भी बड़े पैमाने पर सेब की खेती कर सकेंगे. यहां सेब की खेती करने वाले एक ऐसे किसान हैं, उनका नाम हर्ष रंजन उर्फ सोनू है.

मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड अंतर्गत सकरा वाजिद के रहने वाले हर्ष रंजन बताते हैं कि बिहार जैसे गर्म प्रदेशों में भी सेब की खेती संभव है. यही कारण है कि बढ़ चढ़कर किसान इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं.

हरीमन 99 वैरायटी का लगाया है सेब का पौधा
हर्ष रंजन बताते हैं कि वह वर्ष 2006 से खेती किसानी से जुड़े हुए हैं. शुरुआत में वे भी अन्य किसानों की तरह परंपरागत खेती करते थे. लेकिन विगत 1 साल से उन्होंने सेब की खेती शुरू की है. हर्ष रंजनबताते हैं कि पिछले साल फरवरी में उन्होंने सेब का 110 पौधा लगाया था.

वे बताते हैं कि गर्म प्रदेशों में हरीमन 99 वैरायटी की सेब की अच्छी उपज हो रही है. उनके सेब के पौधे में भी फलन होने लगा है. फल का आकार भी अच्छा है. जुलाई से अगस्त के बीच में सेब खाने लायक तैयार हो जाएगा.

दूसरे किसान भी आएं आगे
सोनू कहते हैं कि मूल रूप से वह मुजफ्फरपुर में पहले आम और लीची की बागवानी करते थे. उनके पास तकरीबन 12 किस्म के आम के सैकड़ों पेड़ हैं. साथ ही शाही लीची की प्रमुख उपज है. ऐसे में फल से संबंधित बागवानी कर किसान बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

सोनू कहते हैं कि आम और लीची में होने वाले मुनाफा को देखते हुए उन्होंने सेब की शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि सेब सबसे ज्यादा बिकने वाले फलों में से है. ऐसे में इस बार जिस तरह से फलन हो रहा है, इससे उम्मीद है कि अच्छी तादाद में सेब की उपज होगी.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here