Home Muzaffarpur अमरीकी नागरिक की वतन वापसी, मुजफ्फरपुर के जेलकर्मियों ने दिखाया बड़ा दिल, फाइन जमाकर कराई रिहाई

अमरीकी नागरिक की वतन वापसी, मुजफ्फरपुर के जेलकर्मियों ने दिखाया बड़ा दिल, फाइन जमाकर कराई रिहाई

0
अमरीकी नागरिक की वतन वापसी, मुजफ्फरपुर के जेलकर्मियों ने दिखाया बड़ा दिल, फाइन जमाकर कराई रिहाई

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर : अमरीकी नागरिक डेविड क्विंग की वतन वापसी का इंतजाम कर दिया गया। बिना वीजा के भारतीय सीमा में एंट्री करने का आरोप था। दोषी साबित होने पर उनको पांच साल की सजा सुनाई गई। दो हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया था। मगर अब उनको रिहा कर दिया गया, अब वो अमेरिका में अपने परिवारवालों से मिल सकते हैं।

भारत-नेपाल बॉर्डर से हुई थी गिरफ्तारी
19 मार्च 2018 को मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के खौना ओपी के पास से अमरीकी नागरिक डेविड क्विंग को गिरफ्तार किया गया था। बिना वीजा के भारत में घूमने के आरोप में एसएसबी ने अरेस्ट किया था। गिरफ्तारी के बाद डेविड क्विंग पर एसएसबी अधिकारी ने विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था।

मधुबनी कोर्ट ने सुनाई थी 5 साल की सजा
मधुबनी के तत्कालीन सब जज (सप्तम) सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने फॉर्नर अमेंडमेंट की धारा 14 के तहत डेविड को दोषी करार दिया था। पांच वर्ष की सजा और दो हजार का आर्थिक दंड लगाया गया। डेविड का कोई जमानतदार नहीं आया था। आखिकार जेलकर्मियों ने ही जुर्माना की राशि भर कर उन्हें रिहा कराने में मदद की। जिसके बाद अमरीकी नागरिक डेविड क्विंग को अच्छे आचरण के कारण समय से पहले रिहा कर दिया गया। वो पांच साल की सजा काट रहे थे। अगले वर्ष 20 मार्च को सजा पूरी हो रही थी।

अब अमेरिका भेजने की तैयारी
डेविड को मधुबनी कोर्ट से सजा सुनाई गई थी। सुरक्षा के मद्देनजर मधुबनी उपकारा से मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के जेलकर्मियों ने डेविड की जुर्माना राशि भर दी। कोलकाता स्थित अमरीकी दूतावास के अधिकारी क्लिंटन टाइरॉन वाल्स के नेतृत्व में पहुंची टीम ने डेविड को अपने साथ ले गई। कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद उन्हें दिल्ली से अमेरिका भेजा जाएगा। जेल अधीक्षक बृजेश कुमार मेहता ने बताया कि दूतावास की तरफ से डेविड के वतन वापसी की व्यवस्था की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here