[ad_1]
Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय की शादी (Mouni Roy Marriage) में उनके परिवारों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए हैं. एक्ट्रेस की शादी में मीत ब्रदर्स के मनमीत सिंह ने भी हिस्सा लिया है, जिन्होंने उनकी शादी में बड़े भाई से जुड़ी रस्में निभाई हैं. मौनी रॉय ने अब बंगाली ट्रेडिशन (Mouni Roy Marriage in Bengali Tradition) के हिसाब से सात फेरे ले लिए हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मनमीत ने आजतक से हुई बातचीत में बताया था कि सुबह दक्षिण भारतीय कल्चर के हिसाब से शादी हुई थी, जिसमें दुल्हन की ब्राइड्स मेड ने एक तरह की साड़ी पहनी थी, जबकि लड़कों को कुर्ता और धोती पहनने के लिए कहा गया था. मनमीत ने बताया कि उन्होंने जिंदगी में पहली बार धोती पहनी थी. वहीं, अब दोनों की बंगाली स्टाइल में शादी हुई है.
मौनी और सूरज अपने-अपने कल्चर को लेकर हैं इमोशनल
कोरोना महामारी की वजह से शादी में ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया था, पर शादी से जुड़ी हर एक रस्म को निभाया गया है. कपल अपने-अपने कल्चर के हिसाब से शादी करना चाहते थे. शाम को बंगाली कल्चर के हिसाब से शादी हुई. सभी मेहमान बंगाली कल्चर के हिसाब से तैयार हुए.
मौनी मनमीत को मानती हैं बड़ा भाई
मनमीत और मौनी एक ही बील्डिंग में रहते हैं. वे एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं. मनमीत का कहना है, ‘मौनी रिश्ते निभाना जानती हैं. वे जिन्हें प्यार करती हैं, उनके काफी करीब होती हैं. मौनी जब दिल्ली में रहती थीं, मैं तब से उन्हें जानता हूं.’ मनमीत ने बताया कि उन्होंने ही मौनी को मुंबई जाने के लिए कहा था.
मनमीत ने की मौनी के दूल्हे की तारीफ
मनमीत मौनी के पति सूरज नंबियार की तारीफ करते हुए बताते हैं कि वे उन्हें साल भर से जानते हैं. वे फिल्म इंडस्ट्री से नहीं जुड़े हैं, फिर भी इस प्रोफेशन को बखूबी समझते हैं. उन्होंने मौनी और सूरज की जोड़ी को परफेक्ट बताया. मनमीत का कहना है कि दोनों ने कुछ महीने पहले ही शादी करने का फैसला किया था. उन्होंने बताया कि सूरज समझदार, सरल और जमीन से जुड़े इंसान हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Celebs marriage, Mouni Roy
[ad_2]
Source link