Home Bihar Patna News: तीन बच्चों ने बनाया फायर फाइटिंग रोबोट, जानिए क्यों है खास

Patna News: तीन बच्चों ने बनाया फायर फाइटिंग रोबोट, जानिए क्यों है खास

0
Patna News: तीन बच्चों ने बनाया फायर फाइटिंग रोबोट, जानिए क्यों है खास

[ad_1]

पटना. जब भी कहीं आग लगती है, तो उसको बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कभी-कभी आग ऐसी भीषण होती है कि उसे बुझा पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में दमकल के सिपाहियों के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए बिहार के तीन बच्चों की टीम ने ऐसा रोबोट बनाया है, जो धधकती आग में घुसकर आग की दिशा में जाकर  उसे बुझा सकता है. इसके लिए किसी मैन पावर की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा. इसे छपरा के एटीएल लैब में शिक्षक आनंद विजय की देखरेख विकसित किया गया है.

यह एक चारपहिया फायर फाइटिंग रोबोट है, जिसमें दाएं, बाएं और मध्य में एक-एक सेंसर लगा हुआ है जो आग को सेंस करता है. इसमें लगा पानी टंकी से पाई नोजल के जरिए आग पर छिटता है. जिससे आग बुझ जाती है. जिस भी दिशा में आग होती है, उधर यह अपने आप मुड़कर उसको बुझा देता है. इसमें सेंसर, मोटर, पानी टंकी समेत कई उपकरण लगाए गए हैं. साथ ही ये रोबोट अपने आप फायर ब्रिगेड को कॉल भी कर सकता है और आग की लोकेशन सहित सारी जानकारी दे सकता है. इस फायर फाइटिंग रोबोट को मधेपुरा के 13 वर्षीय प्रत्युष कुमार, 17 वर्षीय रमेश कुमार और हर्षित कुमार ने बनाया है.

रमेश बताते हैं कि इसको बनाने में हमें मात्र 2000 से 2500 रुपए के बीच लागत लगी और यह प्रोटोटाइप बनकर तैयार हो गया. फिलहाल यह अभी बेसिक रूप में हैं, लेकिन इसमें कई तरह के बदलाव करके जरूरत के हिसाब से अलग-अलग रूप दिया जा सकता है. इसके साइज को भी बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इसमें फोटो के लिए भी कैमरा लगाया जा सकता है. जरूरत के हिसाब से इसमें कई तरह के विकास करके इसको एक बेहतर और उपयोगी रोबोट बनाया जा सकता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : अप्रैल 03, 2023, 21:27 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here