Home Bihar Munger News: पोषण पखवाड़ा और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने महिलाओं को किया सम्मानित

Munger News: पोषण पखवाड़ा और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने महिलाओं को किया सम्मानित

0
Munger News: पोषण पखवाड़ा और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत कार्यक्रम का आयोजन, डीएम ने महिलाओं को किया सम्मानित

[ad_1]

रिपोर्ट- सिद्धांत राज

मुंगेर. पोषण पखवाड़ा-2023 के समापन और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर किला परिसर स्थित प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीएम नवीन कुमार, डीडीसी, डीएम की पत्नी, पुलिस अधीक्षक की पत्नी सहित अन्य महिला पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कविता चौरसिया कर रही थीं. मौके पर जुनून समूह की बच्चियों की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर मंच से सुंदर एवं मार्मिक प्रस्तुति दी गई.

प्रस्तुति के माध्यम से बेटियों के साथ होने वाले अत्याचार पर आधारित कहानी के दृश्य को दिखाया गया. साथ ही बेटी को बचाने और उनकी शिक्षा पर बल दिया गया. हवेली खड़गपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बच्चियों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई.



स्वास्थ्य लाभ के लिए करें श्री अन्न का सेवन

पोषण पखवाड़ा के समापन के मौके पर आईसीडीएस के द्वारा लगाए गए स्टॉल का डीएम नवीन कुमार ने निरीक्षण किया. साथ ही स्टॉल में श्री अन्न से बने पौष्टिक भोजन का भी जायजा लिया. मौके पर डीएम ने श्री अन्न की पौष्टिकता और उसकी महत्ता के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि श्री अन्न को लोग आज समझ नहीं पा रहे हैं, जबकि वो उसे कहीं न कहीं इस्तेमाल में भी ला रहे हैं. लोगों को इसकी जानकारी देने और जागरूक कर इसके इस्तेमाल पर फोकस किया जा रह है.

डीएम ने महिलाओं को किया सम्मानित

डीएम नवीन कुमार ने कहा कि इस श्री अन्न के माध्यम से लोगों को पौष्टिक आहार मिल सकता है. इसे हर उम्र के लोग उपयोग कर सकते हैं. श्री अन्न के सेवन से शरीर भी स्वस्थ रहता है. डीएम ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हवेली खड़गपुर में पदस्थापित जीविका के बीपीएम अंजू कुमारी, मशरूम उत्पदक महिला किसान वीणा देवी सहित कई महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डीएम ने महिलाओं को बेहतर कार्य करते रहने के लिए भी प्रेरित किया.

टैग: बिहार के समाचार, ताज़ा हिन्दी समाचार, मुंगेर खबर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here