Home Bihar Deoghar News: ब्रांडेड बोतलों में सस्ती शराब पैक कर बिहार में की जाती थी सप्लाई, 3 गिरफ्तार

Deoghar News: ब्रांडेड बोतलों में सस्ती शराब पैक कर बिहार में की जाती थी सप्लाई, 3 गिरफ्तार

0
Deoghar News: ब्रांडेड बोतलों में सस्ती शराब पैक कर बिहार में की जाती थी सप्लाई, 3 गिरफ्तार

[ad_1]

रिपोर्ट : मनीष दुबे

देवघर. देवघर में गुप्त सूचना के बाद शराब तस्कर गिरोह के 3 लोग गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि 3 पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. देवघर उत्पाद विभाग और पुलिस विभाग ने साझा कार्रवाई कर भारी मात्रा में शराब जब्त कर लिया है. छापामारी की यह कार्रवाई जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुआ मोड़ और रिखिया थाना के लोढ़िया गांव में की गई. इन दोनों कार्रवाई में कुल 16 पेटी नकली शराब जब्त की गई है.

अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने बताया कि देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. एसपी को जानकारी मिली थी कि जसीडीह थाना व रिखिया थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर शराब की खेप अवैध तरीके बिहार भेजी जा रही है. इसके बाद पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाई की गई. इसी कड़ी में जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ मोड़ और रिखिया थाना के लोढ़िया गांव में छापेमारी की गई. गिरफ्तार अपराधियों में जसीडीह थाना क्षेत्र के मनोज यादव, रिखिया थाना क्षेत्र के मनोज कुमार व देवघर थाना क्षेत्र के शिवाजी मंडल शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि फरार तीन तस्करों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बिहार भेजी जाती थी शराब

यह गिरोह रॉयल प्लेयर व्हिस्की बाहर से मंगवाता था, जिसे देवघर में विभिन्न नामी ब्रांडों की बोतलों में पैक कर बिहार में खपाया जाता था. यह शराब काफी सस्ती मिल जाती है. गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण झारखंड में पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन यहां इसे मंगाकर बिहार के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर बेची जाती थी.

ऐसे की जाती थी तस्करी

बता दें कि देवघर से बिहार के बांका जिले की सीमा लगती है. बिहार में शराब प्रतिबंधित होने की वजह से तस्कर देवघर के रास्ते बिहार में शराब की सप्लाई करते हैं. जिसे बांका, मुंगेर व भागलपुर सहित अन्य जिलों में खपाया जाता है.

टैग: Deoghar news, शराब माफिया, तस्करी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here