Home Bihar Bihar Politics: कौन होगा बिहार का योगी आदित्यनाथ? गिरिराज सिंह ने भाजपा का सीएम फेस बताया

Bihar Politics: कौन होगा बिहार का योगी आदित्यनाथ? गिरिराज सिंह ने भाजपा का सीएम फेस बताया

0
Bihar Politics: कौन होगा बिहार का योगी आदित्यनाथ? गिरिराज सिंह ने भाजपा का सीएम फेस बताया

[ad_1]

हाइलाइट्स

गिरिराज सिंह ने बताया बिहार में बीजेपी से कौन होगा सीएम फेस.
गिरिराज सिंह ने बता दिया नाम, योगी आदित्यनाथ से भी की तुलना.

बेगूसराय. बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के साथ-साथ विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की तैयारी भी शुरू कर दी है. प्रदेश की मौजूदा कानून-व्यवस्था को देखते हुए यहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) काफी चर्चा में रहते हैं. बीजेपी दावा कर रही है कि आने वाले चुनाव में वह बिहार में भी  योगी जैसा मुख्यमंत्री देगी. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने उसका नाम बताते हुए उसे सीएम पद का दावेदार भी घोषित कर दिया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में एक कार्यक्रम में खुले मंच से अपने संबोधन में कहा कि आज बिहार की जनता बिहार में योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री की मांग कर रही है, और इसके लिए बिहार की जनता ने ही सम्राट चौधरी को नामित किया है. गिरिराज सिंह के इस संबोधन पर कार्यकर्ताओं ने खूब तालियां बजाईं और गिरिराज सिंह के बयान का समर्थन किया. गिरिराज ने कहा कि बिहार को भी एक योगी की जरूरत है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सम्राट चौधरी जिस दिन से अध्यक्ष बने हैं नारे लग रहे हैं कि वह बिहार के अगले सीएम होंगे.

लोगों के दिलों में रहते हैं पीएम मोदी
अपने संबोधन में गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि वर्ष 2014 में पहली बार नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन जनता ने उन्हें वर्ष 2012 से भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कबूल कर लिया था. आज नरेन्द्र मोदी अपने विकास कार्यों की बदौलत जनता के दिलों में रहते हैं और बिहार में भी वही छवि सम्राट चौधरी में देखी जा रही है, जिन्होंने जातिगत भावना को कभी महत्त्व नहीं दिया.

आपके शहर से (पटना)

बेगूसराय में सम्राट चौधरी का संबोधन

बता दें कि अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत बेगूसराय पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. बेगूसराय के प्रवेश द्वार सिमरिया से ही कार्यकर्ताओं का हुजूम सम्राट चौधरी के साथ चलता रहा. सम्राट चौधरी जब जीरो माइल पहुंचे और वहां उन्होंने दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद रास्ते में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए वे बेगूसराय के टाउन हॉल पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

‘नीतीश कुमार को पीएम बनने के कीटाणु ने काटा’

इसी कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यदि भाजपा की सरकार बिहार में आती है तो बिहार में कभी दंगे नहीं होंगे और लोग भेदभाव मिटाकर रहेंगे. भले ही वर्तमान सरकार के द्वारा तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही हो, लेकिन जनता सब समझती है और आने वाले दिनों में जनता वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को जब जब प्रधानमंत्री बनने के कीटाणु ने अपना शिकार बनाया है तब तक उन्हें मुंहकी खानी पड़ी है. एक बार फिर वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं और आने वाले चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.

बिहार में फेल है शराबबंदी-सम्राट चौधरी
शराबबंदी कानून को आड़े हाथों लेते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा भी शराबबंदी कानून का समर्थन करती है, लेकिन बिहार में जिस तरह की शराबबंदी है वह कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. आज शराबबंदी की आड़ में जदयू अपना प्राइवेट राजस्व बढ़ा रही है. अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो जिस वक्त सर्वप्रथम नीतीश कुमार की सरकार बनी थी उस वक्त पूरे बिहार में शराब की दुकानों की संख्या 900 थी, लेकिन 2015 आते-आते यह 12 हजार के करीब पहुंच गई.

‘सीएम नीतीश कुमार को पद से इस्तीफा देना चाहिए’
सम्राट चौधरी ने आगे कहा, नीतीश कुमार की सरकार ने पहले घर घर शराब पहुंचाने और पूरे बिहार को शराबी बनाने का काम किया और बाद में शराबबंदी कानून लगाकर अपना तथा अपने अफसरों का राजस्व बढ़ाने का काम किया. जनता सब कुछ समझ रही है और आने वाले दिनों में इसका जवाब दिया जाएगा. नैतिकता के तौर पर देखा जाए तो यदि बिहार में एक बोतल शराब मिलती है तो मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.

टैग: Bihar BJP

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here