Home Bihar Bihar Corona News : 24 घंटे में 42 नए मरीज, PMCH के एक डॉक्टर भी पॉजिटिव; पटना के इन इलाकों में खतरा अधिक

Bihar Corona News : 24 घंटे में 42 नए मरीज, PMCH के एक डॉक्टर भी पॉजिटिव; पटना के इन इलाकों में खतरा अधिक

0
Bihar Corona News : 24 घंटे में 42 नए मरीज, PMCH के एक डॉक्टर भी पॉजिटिव; पटना के इन इलाकों में खतरा अधिक

[ad_1]

बिहार कोरोना समाचार: बिहार में बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज;  पटना के इन इलाकों में खतरा ज्यादा

कोरोना जांच के सैंपल लेते डॉक्टर
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

बिहार में कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में कुल 42 नए मरीज मिले हैं। उन मरीजों में PMCH के एक डॉक्टर समेत पटना के 14 लोग शामिल हैं।

पटना के इन क्षेत्रों में मिले हैं मरीज

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार खगौल, शाहपुर, बहादुरपुर, अनीसाबाद, वृंदावन कॉलनी, पीएमसीएच, वालमी और संपतचक आदि क्षेत्रों में मरीज मिले हैं । फ़िलहाल राज्य भर में एक्टिव मरीजों की संख्या 145 हो गई है जबकि पटना में यह संख्या बढ़कर 79 हो गई है। अब तक पीएमसीएच के चार डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

यहां कराएं जांच

बुखार रहने पर मरीजों की करबिगहिया स्टेशन के पास सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कोरोना जांच कराई जा रही है। हॉस्पिटल के एमडी का कहना है कि दानापुर में रेलवे का कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल है, जिसे जरूरत पड़ने पर एक्टिव कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर, पीपीयू किट और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। ओपीडी में अगर कोरोना मरीज मिला तो उसे दानापुर रेफर किया जाएगा।

अब भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना जरूरी।

डॉक्टरों ने आमजन से अपील करते कहा है कि एक एक बार फिर से बिहार में कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे समय में खुद को सुरक्षित रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। उनका कहना है कि आपकी सुरक्षा से ही दूसरे व्यक्ति भी सुरक्षित रह सकते हैं। इसलिए  सबे अहम बात यह है कि आपलोग भीड़ से बचें। अगर वैसे जगहों पर जाना बेहद जरुरी हो तो वहां जाने से पहले मास्क जरुर लगाएं।

ऐसा जरुर करें

डॉक्टरों का यह भी कहना है कि छींकते और खांसते समय अपने चेहरे पर रूमाल जरुर रखें। अपने पास हमेशा सीनेटाइजर रखें। वे सारे कोरोना के नियम जो आप छोड़ चुके हैं अब फिर से आप शुरू कर दें। अस्पताल में प्रवेश करते समय मास्क जरुर पहनें और अन्य लोगों से दूरी का विशेष ख्याल रखें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here