Home Bihar Bihar : सम्राट बोले- BJP की सरकार बनी तो होगा अपराधियों का एनकाउंटर, गिरिराज ने CM नीतीश को दे दी ऐसी नसीहत

Bihar : सम्राट बोले- BJP की सरकार बनी तो होगा अपराधियों का एनकाउंटर, गिरिराज ने CM नीतीश को दे दी ऐसी नसीहत

0
Bihar : सम्राट बोले- BJP की सरकार बनी तो होगा अपराधियों का एनकाउंटर, गिरिराज ने CM नीतीश को दे दी ऐसी नसीहत

[ad_1]

बिहार समाचार: सम्राट ने कहा- अपराधियों का होगा एनकाउंटर, गिरिराज सिंह ने नीतीश पर साधा निशाना, योगी मॉडल

सम्राट चौधरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने खुलकर एलान कर दिया है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है इसलिए बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो अपराधियों का होगा एनकाउंटर। उन्हें घर से निकलने नहीं देंगे। बिहार में कोई भी अपराधी बाहर नहीं निकलेगा इस बात की मैं इसकी गारंटी लेता हूं। उक्त बातें बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एक कार्यक्रम में कही। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि बिहार में अपराध और अपराधियों के दमन के लिए बिहार में भी बुलडोजर वाले शासन की जरुरत है।

असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना

सम्राट चौधरी ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जैसे नेता जो सिर्फ मुसलमानों की ही बात करते हैं। वह आतंकवाद और अपराध में भी अपने मजहब को ढूंढ लेते हैं। सम्राट चौधरी ने झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और मोहम्मद गुलाम के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले नेताओं को आगाह करते हुए कहा कि एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ है लेकिन तुष्टीकरण की राजनीति करने वाले कई नेता घायल हो गए हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को दी नसीहत

उत्तर प्रदेश के झांसी में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर भाजपा फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को नसीहत दे डाली। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए। गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कानून व्यवस्था को देखना हो या सामान्य नागरिक अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस करता है यह देखना हो तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी से सीखनी चाहिए। गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का अब बस राजनीतिक दुर्गति होना बाकी रह गया है, जो इस बार पूरी हो जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here