[ad_1]
पिता-पुत्र की मौत के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोतिहारी में पिता-पुत्र की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। स्थानीय लोग का कहना है कि दोनों ने शराब पी थी। आशंका है कि यह शराब जहरीली हो गई, इस कारण दोनों की मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि गांव में डायरिया फैला है। पिता-पुत्र की मौत के बाद हड़कंप मच गया। घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार गांव की है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। इधर, मोतिहारी SP कांतेश कुमार मिश्रा ने अरेराज के SDPO रंजन कुमार को जांच के लिए लोहिहयार भेजा था। डीएम ने मेडिकल टीम को जांच के लिए लगाया, जहां मेडिकल और पुलिस प्रशासन की टीम कैंप कर रही है। नवल दास कुछ दिन पहले शराब मामले में जेल से आया था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नवल दास शराब का तस्करी करता था, उसे उत्पाद और हरसिद्धि पुलिस ने चुल्हाई शराब के साथ पकड़ कर जेल भेजा था। इसमे वह जमानत पर 10-15 रोज पहले जेल से छूट कर आया था। वही उसका बेटा प्रमेंद्र दास घर पर ही रहता था। इधर, पिता- पुत्र की कुछ घंटों के अंदर हुई मौत और पड़ोसी हरि लाल सिंह की हालत गंभीर होने के कारण लोगों ने हल्ला कर दिया कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। हालांकि, हीरालाल के भाई इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।
[ad_2]
Source link