Home Bihar Begusarai News : किसान बदले रहे है सिंचाई का तरीका , 90 प्रतिशत मिल रहा अनुदान , जानिए ड्रिप इरिगेशन की तकनीक

Begusarai News : किसान बदले रहे है सिंचाई का तरीका , 90 प्रतिशत मिल रहा अनुदान , जानिए ड्रिप इरिगेशन की तकनीक

0
Begusarai News : किसान बदले रहे है सिंचाई का तरीका , 90 प्रतिशत मिल रहा अनुदान , जानिए ड्रिप इरिगेशन की तकनीक

[ad_1]

रिपोर्ट : नीरज कुमार

बेगूसराय: घटते भूजल स्तर और बारिश कि अनियमितता के चलते प्रदेश में जल संकट गहराता जा रहा है. इसकी सर्वाधिक मार किसानों को झेलनी पड़ रही है. समय पर बारिश नहीं होने और पटवन की सुविधा नहीं मिलने से फसल के उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है . इसलिए पानी की बर्बादी न हो और बूंद-बूंद पानी का सदुपयोग करने के लिए किसानो को सूक्ष्म सिंचाई पद्धति अपनाने की जरूरत है.

सरकार टपक सिंचाई विधि को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं. बेगूसराय के उद्यान पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया इस योजना के जरिए सरकार 90 फ़ीसदी तक अनुदान दे रही है. ऐसे में सिंचाई की ड्रिप इरिगेशन तकनीक किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है. यह तकनीक न सिर्फ पानी को बर्बाद होने से बचाता है बल्कि उत्पादन भी बढ़ाता है.

बिहार में जल संकट की आहट
बेगूसराय जिला उद्यान पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना किसानों के पटवन की समस्या को दूर करने के लिए है. ड्रिप इरिगेशन तकनीक से खेती करने पर 60 फीसदी जल की बचत होती है. इसके साथ ही 25 से 30 फीसदी उर्वरक की भी बचत होती है. वहीं क़ृषि लागत में भी 25 से 30 % कम हो जाता है. इस पद्धति को अपनाने से 25 से 35 फीसदी के बीच उत्पादन भी अधिक होता. उन्होंने बताया बिहार में भी जल संकट आने वाला है. इसको लेकर ड्रिप इरिगेशन सिस्टम पर सरकार जोड़ दे रही है.

समय और पैसों की होगी बचत
जिला उद्यान पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का बेगूसराय के किसान भी लाभ ले सकते है. इस योजना में 90 फ़ीसदी अनुदान की व्यवस्था है. किसानों को पूरी योजना का लाभ लेने के लिए 10 फीसदी राशि देना होता है . अगर किसान एक एकड़ में ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगा रहा है तो किसानों की लागत 15 हजार होगी . स्प्रिंकलर विधि  योजना में किसानों को तकरीबन 12 हजार राशि देना पड़ता है . वहीं बेगूसराय के किसान अमरजीत कुमार यादव ने बताया आमतौर पर एक एकड़ में 1200 रुपए पटवन में लग जाता है. ड्रिप इरिगेशन से पटवन करने पर समय भी कम लगेगा और महज 200 रुपए खर्च होगा

क्या है आवेदन की प्रक्रिया
जिले के किसान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप सिंचाई तकनीक का लाभ उठाने के लिए बिहार उद्यान निदेशालय के ऑफिशियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा बेगूसराय जिला कृषि कार्यालय जाकर उद्यान पदाधिकारी राजीव रंजन से संपर्क कर सकते हैं.

टैग: Begusarai news, बिहार के समाचार हिंदी में

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here