Home Bihar विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से बदसलूकी: DSP और 2 थानेदार हटाए गए, बॉडी लैंग्वेज पर DGP को भेजा जाएगा पत्र

विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से बदसलूकी: DSP और 2 थानेदार हटाए गए, बॉडी लैंग्वेज पर DGP को भेजा जाएगा पत्र

0
विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से बदसलूकी: DSP और 2 थानेदार हटाए गए, बॉडी लैंग्वेज पर DGP को भेजा जाएगा पत्र

[ad_1]

पटना: बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के साथ डीएसपी की ओर से की गई बदसलूकी को लेकर बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही के दौरान बीजेपी और विपक्षी दलों के नेता एकजुट हो गए। बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने सबसे पहले स्पीकर के साथ बदसलूकी के मामले को उठाया। इसके बाद आरजेडी के विधायक भी उनके समर्थन में आ गए। इसके बाद सदन में हो रहे हंगामे को देखते हुए कार्यमंत्रणा समिति की बैठक ली। बैठक के बाद स्पीकर ने सदन को लिए गए निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने सदन में बताया कि तय हुआ कि लखीसराय के एसडीपीओ और दो थानेदारों को हटाया जायेगा। स्पीकर से बदसलूकी के मामले को विशेषाधिकार समिति को दी गई है। 15 दिनों में रिपोर्ट दिया जायेगा। डीजीपी से रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में बताया कि जहां तक डीजीपी के बॉडी लैंग्वेज की बात है उनको इस संबंध में पत्र भेजा जायेगा।

बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि स्पीकर के साथ पुलिस के अधिकारियों ने बदतमीजी की। हमने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि माननीय स्पीकर के साथ पुलिस के अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया। हमने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। आपने बैठक बुलाई। बैठक से निकलने के बाद डीजीपी ने जो बयान दिया वह किसी भी मायने में सही नहीं था। वह घोर आपत्तिजनक था। यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
Bihar vidhan sabha budget session 2022 updates : BJP विधायक संजय सरावगी ने विधानसभा में अपनी ही सरकार से भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस को लेकर पूछ लिया सवाल
सरकारी की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मामला स्पीकर साहब से जुड़ा हुआ है। हम सरकार की तरफ से स्पष्ट करना चाहते हैं। आप स्वयं इस मामले को देख रहे हैं तो सारे सदस्यों को आसन पर भरोसा होना चाहिए। विजय चौधरी ने कहा कि विपक्षी विधायकों को आसन पर भी भरोसा नहीं है। विपक्षी विधायक आपके अवमानना की बात कर रहे, लेकिन आप पर भरोसा नहीं कर रहे। इस पर विस स्पीकर विजय सिन्हा ने सभी सदस्यों से खड़ा होने को कहा। आसन की तरफ से कहा गया कि जो विधायक आसन पर भरोसा करते हैं वो खड़े हो जायें। इसके बाद सारे सदस्य सीट पर खड़े हो गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here