Home Bihar बिहार विधानसभा में तमिलनाडु मसले पर जोरदार हंगामा

बिहार विधानसभा में तमिलनाडु मसले पर जोरदार हंगामा

0
बिहार विधानसभा में तमिलनाडु मसले पर जोरदार हंगामा

[ad_1]

Bihar Assembly Budget Session 2023 : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हमले की बात से इनकार किया तो नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने उनकी बात को खारिज कर दिया।

vidhansabha 1200x900
पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को तमिलनाडु के कई इलाकों में बिहार के लोगों के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर भाजपा ने जोरदार हंगामा किया। इस मामले को लेकर सत्ता और विपक्ष अब आमने सामने आ गए है। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के विधायकों ने तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट करने और धारदार हथियार से हमले की घटना को उठाया। इसपर सरकार की ओर से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वहां के पुलिस महानिदेशक ने स्वयं ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है।

बिहार विधानसभा में गूंजा तमिलनाडु मुद्दा

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वहां से लोगो का फोन आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को एक विशेष समिति बनाकर वहां भेजना चाहिए। इधर, उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की और तमिलनाडु की सरकार पर भाजपा के लोगों को विश्वास नहीं है तो केंद्रीय गृह मंत्रालय से जांच करवा लें। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि तमिलनाडु के डीजीपी ने मीडिया में चलाए जा रहे वीडियो को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा यह दो राज्यों के बीच संबंध खराब करने की साजिश है।
Opinion: बिहार में रहो तो काम का हर्जा, तमिलनाडु जाओ तो जान का खर्चा… पलायन और पिटने को मजबूर कामगार!

बिहारी मजदूरों पर हमले को लेकर हंगामा

इस मुद्दे को लेकर भाजपा का हंगामा जारी रहा। सत्ता पक्ष के लोगों ने विपक्ष के आचरण पर अध्यक्ष से कारवाई करने की मांग की। इसके बाद भाजपा के विधायक सदन से वॉक आउट कर गए। भाजपा के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि अगर यह मामला गलत निकला तो वे सदन में सार्वजनिक माफी मांग लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार गुमराह कर रही है जबकि वहां फंसे लोग परेशान हैं। भाजपा के नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के जन्मदिन मनाने और केक खाने जाते हैं, लेकिन हमले पर बात नहीं करते। सिन्हा ने सदन के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष के नेताओं को बोलने नहीं दिया जा रहा।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here