Home भोजपुरी हेलन का वो असिस्टेंट, जो बना एक्टर, ठुमका बना सिग्नेचर स्टेप, अमिताभ बच्चन को जिसने दी थी चुनौती

हेलन का वो असिस्टेंट, जो बना एक्टर, ठुमका बना सिग्नेचर स्टेप, अमिताभ बच्चन को जिसने दी थी चुनौती

0
हेलन का वो असिस्टेंट, जो बना एक्टर, ठुमका बना सिग्नेचर स्टेप, अमिताभ बच्चन को जिसने दी थी चुनौती

[ad_1]

आपको अक्सर अभिनेत्रियों के लटके-झटके और ठुमके याद रहते होंगे. लेकिन बॉलीवुड का एक अभिनेता भी ऐसा है, जिसके ठुमके का ‘स्वैग’ कोई भूल नहीं सकता. इस ठुमके ने अभिनेता को ‘डिस्को डांसर’ की उपाधि दे दी. आप बिलकुल सही समझे… हम बात कर रहे हैं एक ऐसे अभिनेता की जो पहले फिल्मों में और उसके बाद टीवी पर अपने दमदार व्यक्तित्व के बल पर छाए रहे, लेकिन शायद आपको यह नहीं पता होगा कि ये अभिनेता बॉलीवुड में आने से पहले नक्सली हुआ करते थे. कॉलेज में ग्रेजुएशन करने के दौरान ये ऐसे ग्रुप के संपर्क में आए. जिन्होंने इन्हें नक्सली बनने पर मजबूर कर दिया. हालांकि, बाद में परिवार में हुए हादसे के चलते यह वापस असामान्य दुनिया में लौट आए. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ यानी मिथुन चक्रवर्ती की. आज हम आपको बताते हैं ‘दादा’ के जीवन के कुछ खास पहलुओं से रूबरू करवाएंगे.

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड का वो नाम, जिसने 80-90 के दशक में अपने डांस से लोगों को दीवाना बना दिया. जिन्होंने अपनी पहली फिल्म के दम पर नेशनल अवार्ड हासिल किया, जिन्होंने अपनी एक्टिंग, डांस और डायलॉग डिलीवरी से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को चुनौती दे डाली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले एक नक्सली विचारधारा रखते थे और उनके एक ग्रुप के साथ काम भी करते थे.

ग्रेजुएशन के बाद ज्वाइन किया नक्सल ग्रुप
‘दादा’ का जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था. परिवार ने उनको ‘गौरांग’ नाम दिया. लेकिन समय बीता और उन्होंने अपना नाम बदल लिया. मिथुन ने केमिस्ट्री विषय से ग्रेजुएशन पूरा किया और इस दौरान वह कुछ नक्सली युवाओं के संपर्क में आ गए. ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने भी नक्सली ग्रुप ज्वाइन कर लिया. उन्हें लगता था कि सरकार अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही है. इसके चलते वो नक्सल ग्रुप का हिस्सा बने और काफी समय तक उनके क्रियाकलापों में हिस्सा भी लिया.

Dharmendra, Dharmendra Hit Films, Jeetendra, Jeetendra Hit Films, Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan Hit Films, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan Hit Films, Mithun Chakraborty, Mithun Chakraborty Hit Films, Rajesh Khanna, Rajesh Khanna Hit Films, Dilip Kumar, Dilip Kumar Hit Films, Vinod Khanna, Vinod Khanna Hit Films, Salman Khan, Akshay Kumar, Bollywood Actors Hit Films, Entertainment news, Superstars Who Gave Most Hit Films In Bollywood, Superstars Top 10 List

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने पूरे करियर में 350 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिनमें से 268 फिल्मों में लीड रोल निभाया था. इनमें से 58 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखने में सफल रहीं. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

हादसे ने बदल दी जिंदगी, बन गए ‘डिस्को डांसर’
मिथुन के इकलौते भाई का निधन बिजली के करंट लगने से हो गया था. बस फिर क्या था उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई और उन्होंने अपना पूरा समय परिवार को देने की ठान ली. उन्होंने नक्सली ग्रुप छोड़ दिया और परिवार का ध्यान रखने में जुट गए. हालांकि इस दौरान उन्हें नक्सली ग्रुप से जान का खतरा भी था, लेकिन उन्होंने परिवार के आगे अपनी जान को कभी तवज्जो नहीं दी. इसके बाद मिथुन की बॉलीवुड में एंट्री का समय आ गया.

जब बने हेलन के असिस्टेंट
घर लौटने के बाद मिथुन की रूचि हिंदी सिनेमा की ओर बढ़ी. उन्होंने पुणे टेलिविजन एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया और उसके बाद कैरियर बनाने के लिए मुंबई पहुंच गए. लेकिन मुंबई मायानगरी में उनको बहुत बुरे दिन दिखाएं. हालत ऐसी हो गई थी कि मिथुन को कई-कई दिन तक दो समय की रोटी भी नहीं मिल पाती थी. वह एक सेट से दूसरे सेट तक चक्कर काटते रहते, फिर अचानक उन्हें अभिनेत्री हेलन के असिस्टेंट बनने का मौका मिला. हेलन के साथ कई फिल्मों के सेट पर जाते, जिसके बाद उन्हें कुछ फिल्मों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे. उन्हें फिल्म ‘दो अंजाने’ में भी एक छोटा सा रोल मिला, जो शायद ही किसी को याद होगा.

मिथुन चक्रवर्ती ने भोजपुरी फिल्म में भी काम किया है

80-90 दशक में मिथुन चक्रवर्ती  ने ‘डिस्को डांसर’ बनकर हिंदी सिनेमा जगत में खूब गर्दा उड़ाया. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

इसलिए दर्ज है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम
कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और मिथुन के ऊपर यह बात एकदम सटीक बैठती है. मिथुन की पहली फिल्म ‘मृगया’ में उन्होंने शानदार अभिनय किया और उन्हें अपनी पहली फिल्म के बाद ही राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया. लेकिन अभी उन्हें बॉलीवुड के आकाश में चमकना बाकी था और उनका चमकने का असली समय आया साल 1982 में, जब उन्हें फिल्म ‘डिस्को डांसर’ मिली. बस इस फिल्म के बाद से तो मिथुन बॉलीवुड के डिस्को डांसर कहे जाने लगे. ‘डिस्को डांसर’ का एक ठुमका, मिथुन का सिगनेचर स्टेप बन गया. मिथुन चक्रवर्ती की एक के बाद एक 19 फिल्म लगातार रिलीज हुईं, जिसके लिए इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आज तक कायम किया. साथ ही इन्होंने 249 फिल्मों में लीड हीरो के तौर पर काम किया, जो एक दूसरा रिकॉर्ड है.

श्रीदेवी से अफेयर के चलते चर्चा में रहे मिथुन
मिथुन ने साल 1979 में हेलना ल्यूक से पहली शादी की. जो 4 महीने ही चली. इसके बाद उन्होंने योगिता बाली से शादी की. योगिता और मिथुन के चार बच्चे हैं तीन बेटे, 1 बेटी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन का श्रीदेवी के साथ भी अफेयर रहा. 1986 से 1987 तक अफेयर था. लेकिन जब श्रीदेवी को ये पता चला कि योगिता बाली उनका तलाक नहीं हुआ है.

मिथुन चक्रवर्ती ने भोजपुरी फिल्म में भी काम किया है

मिथुन दा ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. फाइल फोटो.

38 कुत्तों के मालिक हैं मिथुन
मिथुन चक्रवर्ती कुत्ते पालने और लग्जरी लाइफ के बेहद शौकीन हैं. उन्होंने अपने बंगले पर 38 कुत्ते पाल रखे हैं. इसके अलावा ऊटी का सबसे शानदार होटल मोनार्क भी मिथुन का ही है. वहीं, मैसूर में इनके 18 और मसीनागुड़ी में इनके 16 कॉटेज हैं. मिथुन के कई रेस्टोरेंट में है और वर्तमान में वह राजनीति के साथ टीवी के डांस शोज में भी एक्टिव रहते हैं.

टैग: मनोरंजन विशेष, Mithun Chakraborty

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here