Home Bihar बिहार में बेरोजगारों को मिलेगी ‘वैकेंसी’ की जानकारी, मॉर्डन सुविधाओं से लैस होंगे Employment office

बिहार में बेरोजगारों को मिलेगी ‘वैकेंसी’ की जानकारी, मॉर्डन सुविधाओं से लैस होंगे Employment office

0
बिहार में बेरोजगारों को मिलेगी ‘वैकेंसी’ की जानकारी, मॉर्डन सुविधाओं से लैस होंगे Employment office

[ad_1]

पटना : बिहार में एक बार नियोजनालयों ( Employment Offices) को फिर से दुरुस्त करने की कवायद शुरू हुई है। बेरोजगारों को रजिस्ट्रेशन के लिए बने नियोजनालय अब न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे बल्कि यहां पहले की तरह बेरोजगारों का आंकड़ा भी दुरुस्त किया जाएगा। बिहार के श्रम संसाधन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। श्रम संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहले की तरह नियोजनालयों को अब फिर से मजबूत बनाया जा रहा है।

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को मिलेगा एक रजिस्ट्रेशन नंबर
अधिकारी ने कहा कि यहां के बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन नंबर भी अब एक ही होगा। बताया जाता है कि अभी राज्य स्तर पर बेरोजगारों के निबंधन की संख्या अलग-अलग होती है। नए सिस्टम में बेरोजगारों के रजिस्ट्रेशन की संख्या एक ही रहेगी। एक संख्या मिलने के बाद वही नंबर दूसरे बेरोजगारों के नाम पर नहीं रहेगा। निबंधन में बेरोजगारों की योग्यता के साथ ही उनके पसंद के क्षेत्र का भी पूरा ब्योरा रहेगा।

मंदिर-मठों के साथ मस्जिद और मदरसों का भी रजिस्ट्रेशन हो अनिवार्य, BJP की नीतीश सरकार से मांग
नौकरी को लेकर ऐसे मिलेगा युवाओं को फायदा
अधिकारी बताते हैं कि इससे अगर कोई वैकेंसी आएगी तो उस सेक्टर से जुड़े राज्यभर के बेरोजगारों को एसएमएस भेजकर जानकारी दी जा सकेगी। नियोजनालय में राज्य स्तर पर क्षेत्रवार बेरोजगारों का आंकड़ा भी तैयार होगा। राज्य में पटना सहित सभी जिले में नियोजनालय हैं। यहां बेरोजगारों का निबंधन हुआ करता है और वैकेंसी आने पर उनको वैकेंसी की जानकारी दी जाती है।

वर्ल्ड क्लास लुक… एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, गया और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का जल्द बदलेगा अंदाज
इम्प्लॉयमेंट ऑफिस को मिलेंगी मॉडर्न सुविधाएं
फिलहाल राज्य के कई नियोजनालयों में कम्प्यूटर की भी सुविधा नहीं है। ऐसे में विभाग यह जान नहीं पाता है कि कितने बेरोजगार किस क्षेत्र के हैं। इसलिए विभाग ने सभी नियोजनालयों में कम्प्यूटर के साथ ही इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा भी देने का फैसला लिया है। आधुनिक सुविधा से लैस होने के बाद इम्प्लॉयमेंट ऑफिस में बेरोजगारों से संबंधित कोई जानकारी सर्च किया जा सकेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here