Home Bihar ट्रेन के पार्सल वैन से चोरी: कटिहार में आम्रपाली एक्सप्रेस आउटर पर घंटाभर रुकी, सामान ट्रैक्टर पर लाद ले गए

ट्रेन के पार्सल वैन से चोरी: कटिहार में आम्रपाली एक्सप्रेस आउटर पर घंटाभर रुकी, सामान ट्रैक्टर पर लाद ले गए

0
ट्रेन के पार्सल वैन से चोरी: कटिहार में आम्रपाली एक्सप्रेस आउटर पर घंटाभर रुकी, सामान ट्रैक्टर पर लाद ले गए

[ad_1]

ट्रेन के पार्सल वैन का लॉक खोलकर लाखों का सामान ट्रैक्टर से लादकर ले गए चोर, वह भी बिहार के एक महत्वपूर्ण जंक्शन के आउटर सिग्नल पर। आउटर पर ट्रेन को घंटाभर रोकने के लिए कुख्यात कटिहार जंक्शन पर जब ट्रेन पहुंची तो पार्सल-ब्रेकवैन खाली दिखा।

कटिहार में इसी जगह पर हुई थी पार्सल वैन से चोरी।

कटिहार में इसी जगह पर हुई थी पार्सल वैन से चोरी।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

ट्रेन के पार्सल वैन का लॉक खोलकर लाखों का सामान ट्रैक्टर से लादकर ले गए चोर, वह भी बिहार के एक महत्वपूर्ण जंक्शन के आउटर सिग्नल पर। आउटर पर ट्रेन को घंटाभर रोकने के लिए कुख्यात कटिहार जंक्शन पर जब ट्रेन पहुंची तो पार्सल-ब्रेकवैन खाली दिखा। रेलवे में भी सीमा विवाद है, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। जंक्शन है कटिहार, आउटर सिग्नल क्षेत्र है सोनपुर मंडल का, घटना हुई गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद, ट्रेन थी आम्रपाली एक्सप्रेस। छिपाने की हर संभव कोशिश के बावजूद ‘अमर उजाला’ के पास घटना की जांच का वीडियो उपलब्ध है।

आउटर पर ट्रेन लंबे समय रुकेगी, थी जानकारी
चोरों ने 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस के पार्सल-ब्रेक वैन में वारदात को अंजाम दिया कटिहार में रानीघाट के पास। गुरुवार रात करीब दो बजे कटिहार जंक्शन के आउटर सिग्नल पर यहां ट्रेन करीब घंटाभर रुकी होगी। चोरों को पता था कि आउटर पर ट्रेन लंबे समय तक ग्रीन सिग्नल के इंतजार में रुकती है। चोरों का गैंग ट्रैक्टर, ऑटो, ई-रिक्शा लेकर यहां पहुंचा और सिग्नल का इंतजार कर रही आम्रपाली एक्सप्रेस के पार्सल-ब्रेक वैन का ताला तोड़कर उसमें से सारा सामान निकाल लिया। आउटर सिग्नल के अंदर कटिहार रेल मंडल है, जबकि बाहर सोनपुर रेल मंडल का क्षेत्र है। नवगछिया रेल थाना क्षेत्र के लालपुल से सटे रानीघाट में चोरों ने पार्सल वैन को खाली कर दिया।

खोली पार्सल-ब्रेक वैन पहुंची तो जंक्शन पर खलबली
ट्रेन जब कटिहार जंक्शन पहुंची तो रेल पुलिस में खलबली मच गई। घटना को छिपाने की भरसक कोशिश की गई, हालांकि बरामदगी के लिए प्रयास भी हुआ। नवगछिया और कटिहार रेल थाना क्षेत्र से जहां-तहां तीन बोरा सामान बरामद भी किया गया है। वारदात में कथित तौर पर शामिल एक अपराधी को रेल पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर गिरफ्तार भी किया है। बाकी सामान की बरामदगी में पुलिस लगी हुई है। अभी रेलवे की ओर से औपचारिक तौर पर यह जानकारी नहीं दी जा रही है कि किन हिस्सों से कहां जा रहे कितने मूल्य का क्या-क्या सामान चोरी गया है और क्या बरामद हो सका है।

विस्तार

ट्रेन के पार्सल वैन का लॉक खोलकर लाखों का सामान ट्रैक्टर से लादकर ले गए चोर, वह भी बिहार के एक महत्वपूर्ण जंक्शन के आउटर सिग्नल पर। आउटर पर ट्रेन को घंटाभर रोकने के लिए कुख्यात कटिहार जंक्शन पर जब ट्रेन पहुंची तो पार्सल-ब्रेकवैन खाली दिखा। रेलवे में भी सीमा विवाद है, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। जंक्शन है कटिहार, आउटर सिग्नल क्षेत्र है सोनपुर मंडल का, घटना हुई गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद, ट्रेन थी आम्रपाली एक्सप्रेस। छिपाने की हर संभव कोशिश के बावजूद ‘अमर उजाला’ के पास घटना की जांच का वीडियो उपलब्ध है।

आउटर पर ट्रेन लंबे समय रुकेगी, थी जानकारी

चोरों ने 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस के पार्सल-ब्रेक वैन में वारदात को अंजाम दिया कटिहार में रानीघाट के पास। गुरुवार रात करीब दो बजे कटिहार जंक्शन के आउटर सिग्नल पर यहां ट्रेन करीब घंटाभर रुकी होगी। चोरों को पता था कि आउटर पर ट्रेन लंबे समय तक ग्रीन सिग्नल के इंतजार में रुकती है। चोरों का गैंग ट्रैक्टर, ऑटो, ई-रिक्शा लेकर यहां पहुंचा और सिग्नल का इंतजार कर रही आम्रपाली एक्सप्रेस के पार्सल-ब्रेक वैन का ताला तोड़कर उसमें से सारा सामान निकाल लिया। आउटर सिग्नल के अंदर कटिहार रेल मंडल है, जबकि बाहर सोनपुर रेल मंडल का क्षेत्र है। नवगछिया रेल थाना क्षेत्र के लालपुल से सटे रानीघाट में चोरों ने पार्सल वैन को खाली कर दिया।

खोली पार्सल-ब्रेक वैन पहुंची तो जंक्शन पर खलबली

ट्रेन जब कटिहार जंक्शन पहुंची तो रेल पुलिस में खलबली मच गई। घटना को छिपाने की भरसक कोशिश की गई, हालांकि बरामदगी के लिए प्रयास भी हुआ। नवगछिया और कटिहार रेल थाना क्षेत्र से जहां-तहां तीन बोरा सामान बरामद भी किया गया है। वारदात में कथित तौर पर शामिल एक अपराधी को रेल पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर गिरफ्तार भी किया है। बाकी सामान की बरामदगी में पुलिस लगी हुई है। अभी रेलवे की ओर से औपचारिक तौर पर यह जानकारी नहीं दी जा रही है कि किन हिस्सों से कहां जा रहे कितने मूल्य का क्या-क्या सामान चोरी गया है और क्या बरामद हो सका है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here