Home Bihar ग्रामीणों ने बिहार सरकार को दिखाया आईना, गंगा नदी में खुद पुल निर्माण में जुटे

ग्रामीणों ने बिहार सरकार को दिखाया आईना, गंगा नदी में खुद पुल निर्माण में जुटे

0
ग्रामीणों ने बिहार सरकार को दिखाया आईना, गंगा नदी में खुद पुल निर्माण में जुटे

[ad_1]

शिवम सिंह
भागलपुर. सरकारी मदद नहीं मिलने के बाद लोगों ने खुद चचरी पुल बना अपनी राह सुगम कर ली. जिले केरंगरा प्रखंड क्षेत्र के ज्ञानीदास टोला में विगत 2 से 3 वर्षों से कटाव ने भीषण रूप ले लिया था. इसी बीच ग्रामीणों ने सरकारी मदद ना होते देख कटाव की धारा मोरने के लिए गंगा नदी पर करीब 2000 फीट बांस का चचरी पुल निर्माण कार्य शुरू किया है. इस निर्माण कार्य में लगभग काम पूरा हो चुका है. वहीं इसको लेकर ग्रामीणों ने गंगा मैया की पूजा अर्चना कर निर्माण शुरू किया है. इसके बाद काम लगभग समाप्ति पर है. इसके लिए गांव वालों ने खुद से चंदा इक्ट्ठा किया है.

1500 बांस, 20 कुशल मजदूर और 7 लाख का खर्च
यह चचरी पुलगंगा नदी में उत्तर दक्षिण दिशा में बनाया जा रहा है. इस निर्माण में करीब 1500 बांस लगने की संभावना है. जबकि कार्य में 20 पारंपरिक रूप से कुशल मजदूरों को लगाया गया. इसमें ग्रामीण विनोद कुमार मंडल का कहना है कि उन्होंने अपने पंचायत स्तर पर चंदा कर कुर्सेला से बांस मंगवाया और टीन के सहारे पुलनिर्माण का कार्य शुरू करवाया. चचरी पुल बनाने में कुल 5-7 लाख रुपया खर्च अनुमानित है. ग्रामीण स्तर से लगातार चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. करीब एक हफ्ते में कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

कटाव से परेशान हैं, पिछली बार घर बचा गया था
न्यूज 18 लोकल ने ग्रामीणों से बात की. इस दौरान अपना दुखड़ा सुनाया. उन्होंने कहा कि पिछली बार कटाव में तो हमारा घर बच गया, लेकिन इस बार नहीं बच पाएगा. इस वजह से हमने अपनी तरफ से तैयारी की है. सरकार की विफलता यहां पूर्ण रूप से दिख रही है. हमने खुद चंदा कर यह काम शुरू करवाया है. जिसमें वर्तमान मुखिया, पूर्व मुखिया, सरपंच आदि की भूमिका सराहनीय है.

वहां मौजूद ग्रामीणों ने कैमरे के सामने कहा कि हमने जल संसाधन मंत्री से लेकर नीतीश कुमार के समाधान यात्रा में भी अपना आवेदन दिया है. दूसरी और अधिकारियों को आवेदन सौंप दिया गया है.कई बार एसडीएम एवं प्रखंड कार्यालय में भी इसकी सूचना दी, लेकिन इसको लेकर अभी कोई सरकारी पहल नहीं की गई है. सरकार की बेरुखी को देखते हुए हमने अपने खुद से चंदा कर यह कार्य शुरू किया है.

टैग: भागलपुर न्यूज, बिहार के समाचार, गंगा नदी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here