Home Bihar कैंसर अस्पताल या वरदान! टाटा मेमोरियल से बहुत सस्ता इलाज, बच्चों के लिए बिल्कुल फ्री; इन देशों से आते हैं मरीज

कैंसर अस्पताल या वरदान! टाटा मेमोरियल से बहुत सस्ता इलाज, बच्चों के लिए बिल्कुल फ्री; इन देशों से आते हैं मरीज

0
कैंसर अस्पताल या वरदान! टाटा मेमोरियल से बहुत सस्ता इलाज, बच्चों के लिए बिल्कुल फ्री; इन देशों से आते हैं मरीज

[ad_1]

रिपोर्ट-सच्चिदानंद

पटना. बिहार में कैंसर का एकमात्र सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है महावीर कैंसर संस्थान एवं शोध केन्द्र. बिहार के पड़ोसी राज्यों और पड़ोसी देशों (नेपाल और बंगलादेश) से भी कैंसर मरीज यहां इलाज कराने आते हैं. टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुम्बई के बाद सर्वाधिक कैंसर रोगियों का इलाज करने में दूसरे नम्बर पर इस अस्पताल का नाम आता है. यहां करीब 650 बेड हैं. बच्चों के लिए 60 से 70. यही नहीं, बच्चों के लिए मुफ्त इलाज और कम दरों पर खून मुहैया करवाने समेत इस अस्पताल में और भी कई सुविधाएं हैं. यह अस्पताल मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

संस्थान के अधीक्षक डॉ एल.बी. सिंह बताते हैं कि यहां कैंसर पीड़ित बच्चों के एक बार भर्ती हो जाने के बाद पूरी तरह से ठीक होने तक सारा खर्च महावीर मंदिर उठाता है. परिवार वालों को एक रुपए भी खर्च नहीं करना पड़ता.

महावीर मन्दिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल की पहल पर 18 वर्ष तक के कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज मुफ्त किया जाता है. इसकी शुरुआत 2019 में रामनवमी के दिन की गई थी.

– यहां आने वाले कैंसर पीड़ित बच्चों को 15 हजार रुपए का कार्ड दिया जाता है, जिसकी मदद से जांच आदि होती हैं.
– इस संस्थान में इलाज करा रहे कैंसर मरीजों को सिर्फ 100 रुपए में रक्त दिया जाता है, जो कि देश में सबसे कम दर बताई जाती है.
– सभी भर्ती मरीजों को तीन बार निःशुल्क भोजन कराया जाता है.

महावीर कैंसर संस्थान में बच्चों के लिए अलग वार्ड है. इस पूरे अस्पताल में हर तरह के कैंसर का इलाज किया जाता है, लेकिन बच्चों में ज्यादातर ब्लड कैंसर के केस ज्यादा होते हैं. समय पर यहां आने वाले बच्चों में से 80 से 90 फीसदी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ होकर गए हैं. पिछले वित्तीय वर्ष में महावीर कैंसर संस्थान ने करीब 5 करोड़ रुपए का खर्च 18 वर्ष तक के बच्चों के इलाज पर किया.

गौरतलब है कि महावीर कैंसर संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में एक ऐसे कैंसर संस्थान की स्थापना करना था, जहां, धर्म, जाति, गरीब-अमीर, ऊंच-नीच एवं रंग के बिना कैंसर रोगियों को आधुनिकतम चिकित्सा एवं उपचार सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 15 अप्रैल, 2023, 08:36 पूर्वाह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here