खराब मौसम के कारण पटना एयरपोर्ट पर नहीं आईं 8 उड़ानें, जाने वाली 5 फ्लाइट कैंसिल

Date:

[ad_1]

पटना. बिहार में कड़ाके की ठंड और शीतलहर (Cold Wave In Bihar) का आम जन-जीवन पर खासा असर पड़ा है. बदलते मौसम की मार विमान सेवाओं (Flight Services) पर भी पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर विमानों के लेट होने के कारण एयरलाइंस कंपनियां अपनी उड़ानों को रद्द कर रही हैं. मंगलवार को पटना (Patna) पहुंचने वाली आठ, जबकि जाने वाली पांच फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया. कई विमानों के रद्द होने, देर से उड़ान भरने और आने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. घने कोहरे के कारण रनवे पर लो विजिबलिटी से कई विमान देर से परिचालित किए जा रहे हैं.

Advertisement

मंगलवार को सबसे अधिक दिल्ली के पांच विमान रद्द रहे, जबकि मुंबई और बेंगलुरु की एक-एक फ्लाइट्स रद्द हुईं. वहीं, बात करें उड़ान भरने वाले विमानों की तो सबसे अधिक दिल्ली की ही तीन फ्लाइट्स रद्द रहे.

Advertisement

मंगलवार को पटना पहुंचने वाली ये विमान रद्द रहीं
बेंगलुरु से आने वाली G8 274. दिल्ली से आने वाली G8 143, मुंबई से आने वाली G8 351, दिल्ली से आने वाली G8 131, बेंगलुरु से आने वाली SG 768, दिल्ली से आने वाली SG 480, दिल्ली से आने वाली इंडिगो 6E 2043, दिल्ली से आने वाली G8 231 रद्द रहीं.

पटना से अन्य शहरों के लिए रद्द होने वाली फ्लाइट्स

दिल्ली जाने वाली G8 144, दिल्ली जाने वाली G8 229, मुंबई जाने वाली G8 352, बेंगलुरु जाने वाली G8 273, दिल्ली जाने वाली G8 132 कैंसिल रही. हालांकि, बढ़ते कोरोना संक्रमण के असर के चलते भी यात्रियों की संख्या कम हो रही है.

Advertisement

पटना एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक रविवार को एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों की संख्या 2,500 से कम रही. सोमवार को भी यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या 2,000 से कम थी. हालांकि बाहर से पटना आने वाले यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है. यही कारण है कि अधिकांश विमान कंपनियां अपने परिचालन को जारी रखे हुए हैं.

आपके शहर से (पटना)

Advertisement

Advertisement

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, उड़ान रद्द, धुँधला मौसम, पटना हवाई अड्डा

Advertisement

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related