Home Bihar प्लेस ऑफ सेफ्टी में एक किशोर बंदी ने खाया जहर, 23 जनवरी तक जारी रहेगा ठंड का कहर… पढ़िए औरंगाबाद जिले की खास खबरें

प्लेस ऑफ सेफ्टी में एक किशोर बंदी ने खाया जहर, 23 जनवरी तक जारी रहेगा ठंड का कहर… पढ़िए औरंगाबाद जिले की खास खबरें

0
प्लेस ऑफ सेफ्टी में एक किशोर बंदी ने खाया जहर, 23 जनवरी तक जारी रहेगा ठंड का कहर… पढ़िए औरंगाबाद जिले की खास खबरें

[ad_1]

औरंगाबाद
औरंगाबाद के बभंडी में बना ‘प्लेस ऑफ सेफ्टी’ अब बेहद असुरक्षित हो गया है। यहां किशोर बंदियो के लिए हंगामा, बवाल, मारपीट, तोड़फोड़ और फरारी आम सा हो गया है। अभी ताजा मामले में एक किशोर बंदी की बेरहम हाथ तोड़ पिटाई और प्राण रक्षा की गुहार का वीडियो वायरल हाेने के दूसरे ही दिन मंगलवार को इसी प्लेस ऑफ सेफ्टी में एक अन्य किशोर बंदी के जहर खा लेने से भारी बवाल मच गया।


बवाल को दबाने और बदनामी से बचने के लिए प्लेस ऑफ सेफ्टी प्रशासन की ओर से जहर खाने वाले किशोर बंदी को अस्पताल ले जाने के बजाय बेहद गोपनीय तरीके से अंदरखाने में ही इलाज कराया गया लेकिन बात खुल ही गयी। बात खुलने के बाद प्लेस ऑफ सेफ्टी प्रशासन ने दावा किया गया कि इलाज के बाद बंदी की हालत में सुधार है।

‘बंदी ने मच्छर मारने वाली दवा पी ली थी’
विश्वस्तसूत्रों के मुताबिक किशोर बंदी के जहर खाने के बाद प्लेस ऑफ सेफ्टी के सभी बंदी हंगामे पर उतर आए और सभी ने खाना खाने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि प्लेस ऑफ सेफ्टी में एक किशोर बंदी ने सुसाइड के इरादे से मच्छर मारने वाली दवा पी ली। इसके बाद अफरा तफरी मच गयी। मामले को दबाने के लिए बंदी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाए जाने के बजाय डॉक्टर को ही प्लेस ऑफ सेफ्टी के अंदर बुलाकर उसका इलाज कराया गया।

‘बंदी की हालत स्थिर’
इस बारे में पूछे जाने पर वरीय उप समाहर्ता सह ‘प्लेस ऑफ सेफ्टी’ के प्रभारी सह बाल संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि एक किशोर बंदी ने मच्छर मारने वाला लिक्विड पी लिया था। इसके बाद डॉक्टर से उसके स्वास्थ्य की जांच और इलाज कराया गया। स्थिति पूरी तरह सामान्य और सब कुछ नॉर्मल है।

औरंगाबाद में 23 जनवरी तक जारी रहेगा ठंड का कहर
औरंगाबाद कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि कड़ाके की ठंड से जूझ रहे औरंगाबाद जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। आगामी 22 जनवरी से आसमान में बादल छाने लगेंगे और 23 जनवरी को हल्के बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन तक आसमान साफ रहेगा और कोहरा गिरने की सम्भावना है। साथ ही तापमान में गिरावट भी होगी।

उन्होंने कहा कि दिनांक 19, 20, 21, 22, 23 जनवरी को अधिकतम तापमान 18, 19, 19.5, 20, 17 और न्यूनतम तापमान 7.5, 8, 8.5, 9, 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 21 जनवरी तक 5 से 6 किलोमीटर की गति से पछुआ हवा एवं 22 से 23 जनवरी को से 8 से 10 किलोमीटर की गति से पूर्वा हवा बहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। ठंड का प्रकोप जारी रहने का पूर्वानुमान है।

औरंगाबाद में होगा बिजली का व्यावसायिक उत्पादन
औरंगाबाद में देश की सबसे बड़ी ऊर्जा उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली बिजली परियोजना एनपीजीसी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इससे 1980 मेगावाट बिजली का न सिर्फ उत्पादन होगा बल्कि इससे बिहार को 1683 मेगावाट सस्ती बिजली मिलने से बिहार को प्रतिवर्ष 150 करोड़ रुपये से अधिक की बचत भी होगी। सीईओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि परियोजना की तीसरी यूनिट का ट्रायल रन शुरू हो गया है और इसे 22 जनवरी से फुल लोड पर चलाया जाएगा। जिसके बाद इस यूनिट से बिजली का व्यावसायिक उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि परियोजना में 660-660 मेगावाट की कुल 3 इकाईयां हैं, जिनके निर्माण पर 19 हज़ार करोड़ से अधिक की लागत आई है। इससे उत्पादित बिजली का 85 प्रतिशत बिहार को ,10 प्रतिशत उत्तर प्रदेश को ,4 प्रतिशत झारखण्ड को और 1 प्रतिशत बिजली सिक्किम को को मिलेगी।

औरंगाबाद: दलित युवक मौसम कुमार का बिहार पुलिस में चालक पद पर हुआ चयन
Body औरंगाबाद जिले के देव के डोमटोली के रहने वाले मोहन राम के सुपुत्र मौसम कुमार को बिहार पुलिस में चालक पद पर चयनित होने पर भाजपा जिलामंत्री सह सभापति प्रतिनिधि बिहार विधान परिषद आलोक कुमार सिंह ने उसके घर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह , अजीत कुमार चौरासिया के साथ अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया। मौसम कुमार ने अपनी मेहनत और लग्न से सफलता प्राप्त कर अपने परिवार और अपने समाज को गौरवान्वित किया है। बिहार पुलिस के सेवा के रूप कार्य करना राष्ट्र एवं राज्य रक्षा के प्रति युवाओं की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। मौसम कुमार देव के युवाओं को एक संदेश दिया कि सही दिशा में लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाने से सफलता अवश्य मिलती है।

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here