Home भोजपुरी HBD Dia Mirza: पुरुषों के प्राइवेट पार्ट से लेकर प्रेग्नेंसी पर उठे सवाल तक; इन विवादों में रहीं दीया मिर्जा!

HBD Dia Mirza: पुरुषों के प्राइवेट पार्ट से लेकर प्रेग्नेंसी पर उठे सवाल तक; इन विवादों में रहीं दीया मिर्जा!

0
HBD Dia Mirza: पुरुषों के प्राइवेट पार्ट से लेकर प्रेग्नेंसी पर उठे सवाल तक; इन विवादों में रहीं दीया मिर्जा!

[ad_1]

जन्मदिन मुबारक हो दीया मिर्जा: एक्ट्रेस दीया मिर्जा बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. 9 दिसंबर, 1981 को हैदराबाद में जन्मी दीया ने अपने करियर में इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं. अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक्ट्रेस (Dia Mirza) अपनी सादगी से अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. एक्ट्रेस ने अपने अब तक के करियर में ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘परिणीता’, ‘दस’ और ‘संजू जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है. दीया की कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुईं. अपनी हिट फिल्मों के साथ दीया मिर्जा (Dia Mirza) बॉलीवुड में अपने विवादों के लिए भी काफी जानी जाती हैं. आज एक्ट्रेस के 41वें जन्मदिन के मौके पर हम उनसे जुड़े विवादों का जिक्र करेंगे.

आधी बंगाली और आधी जर्मन:

दीया मिर्जा (Dia Mirza) आधी बंगाली और आधी जर्मन हैं. उनके पिता एक जर्मन ग्राफिक्स और इंडस्ट्रियल फेयर डिजाइनर थे, जबकि उनकी मां एक बंगाली इंटीरियर डिजाइनर थीं. जब दीया चार साल की थीं तब वे अलग हो गए और बाद में उनकी मां ने हैदराबाद के एक दखिनी मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर ली. दीया तभी से अपने सौतेले पिता के नाम का इस्तेमाल कर रही हैं. ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने के बाद एक्ट्रेस (Dia Mirza) ने जितनी हिट फिल्मों से सुर्खियां बटोरी उतनी ही वह विवादों में भी रहीं. यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav: कौन है खेसारी लाल यादव की ‘बेटी’ जिसका अश्लील वीडियो हुआ वायरल? जानिए अनसुनी बातें

प्राइवेट पार्ट पर कमेंट करना पड़ा भारी:

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 15 फरवरी 2021 को वैभव राखी से शादी की, जिसके बाद एक्ट्रेस हनीमून के लिए मालदीव चली गईं. इस दौरान एक्ट्रेस के ट्वीट ने इंटरनेट पर खूब तहलका मचाया. दीया ने अपने ट्वीट में पुरुषों के प्राइवेट पार्ट पर कमेंट किया था. दीया ने अपने ट्वीट के जरिए एक रिपोर्ट शेयर की थी. जिसमें कहा गया है कि एक वैज्ञानिक के एक नए शोध से पता चला है कि प्रदूषण की वजह से पुरुषों का प्राइवेट पार्ट सिकुड़ रहा है और स्पर्म काउंट कम हो रहा है. इस रिपोर्ट के साथ दीया (Dia Mirza) ने लिखा कि अब शायद दुनिया क्लाइमेट क्राइसिस और वायु प्रदूषण को थोड़ा और गंभीरता से लेगी. दीया मिर्जा के इस ट्वीट को जमकर विरोध भी हुआ.

शादी के बाद उठी उंगली:

दीया मिर्जा (Dia Mirza) तब भी चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने शादी के कुछ समय बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी. 15 फरवरी को वैभव रेखी से शादी करने के कुछ समय बाद दीया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी, जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस की जमकर आलोचना की और कहा कि दीया (Dia Mirza) ने अपनी प्रेग्नेंसी छिपाने के लिए शादी की थी. हालांकि इस पर दीया मिर्जा ने कोई बयान नहीं दिया. यह भी पढ़ें: Varun Sood: दिव्या अग्रवाल की सगाई की खबर सुन बुरी तरह टूटा वरुण सूद का दिल, ट्वीट कर शेयर की फीलिंग

मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव का किया काम:

बता दें, ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने से पहले दीया मिर्जा (Dia Mirza) एक मीडिया स्टूडियो में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम करती थीं. इसके बाद साल 2000 में एक्ट्रेस ने एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और मिस एशिया पैसिफिक बनीं. दीया (Dia Mirza) ने कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की और कई कमर्शियल विज्ञापनों में नजर आईं. यहीं से दीया ने फिर फिल्मी दुनिया की ओर कदम बढ़ाया और एक सफल अभिनेत्री के रूप में उभरीं.

यह भी पढ़ें: Hina Khan: हिना खान को प्यार में मिला धोखा, हो गया है ब्रेकअप? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बढ़ाई फैंस की चिंता

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here