Home Politics UP News: जिसे जनता ही पर्यटन पर भेज चुकी हो, उसका बौखलाना लाजिमी, अखिलेश पर जयवीर सिंह का पलटवार

UP News: जिसे जनता ही पर्यटन पर भेज चुकी हो, उसका बौखलाना लाजिमी, अखिलेश पर जयवीर सिंह का पलटवार

0
UP News: जिसे जनता ही पर्यटन पर भेज चुकी हो, उसका बौखलाना लाजिमी, अखिलेश पर जयवीर सिंह का पलटवार

[ad_1]

लखनऊ: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर अधिवक्ता प्रमोद त्यागी की किताब ‘कुंती : एक अंतर्कथा’ का विमोचन किया। इस दौरान अखिलेश ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह (jaiveer singh) के बयान से जुड़े सवाल पर कहा कि पर्यटन मंत्री कब दूसरे के साथ पर्यटन कर लें, पता ही नहीं है। उनका इतिहास पता कर लेना। मैनपुरी में सपा को जिताने में भी उन्होंने मदद की थी। हालांकि, जयवीर सिंह ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए इस बयान को उनकी बौखलाहट का प्रतीक बताया।

जयवीर सिंह ने कहा, ‘प्रदेश की जनता जिस व्यक्ति को स्थायी रूप से पर्यटन पर भेज चुकी हो, उसकी बौखलाहट स्वाभाविक है। असल में उनके बौखलाने का तात्कालिक कारण मौजूदा सहकारिता चुनाव में मैनपुरी और फिरोजाबाद में सपा का सूपड़ा साफ होना है। प्रदेश को अराजकता की आग में झोंकने वालों को इन चुनावों में प्रत्याशी तक नहीं मिले।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष इससे पहले भी दोनों उपमुख्यमंत्रियों को 100 विधायकों को लेकर आने पर मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दे चुके हैं, मगर प्रदेश की जनता उन्हें कतई गम्भीरता से नहीं लेती है।’

सपा मुखिया ने आरोप लगाया कि सदन में सरकार झूठ बोलती है। नीति आयोग कर रहा है कि यूपी 22वें नंबर पर है। स्थायी डीजीपी तक नहीं तय कर पाए कि क्योंकि नियुक्ति को लेकर ब्लैकमेलिंग चल रही है। एनसीआरबी के आंकड़े में यूपी महिला अपराध में नंबर वन है। यूके में भारतीय दूतावास पर हुई घटना पर अखिलेश ने कहा कि इंग्लैंड में हमारे झंडे को उतारा गया, हमें भी दुख होता है। लेकिन, यह परिस्थिति बनवाई किसने? आप यहां अन्याय कर रहे हैं। यूपी में हो रहे अन्याय को दुनिया नहीं देख रही?

सपा मुकाबला करेगी, बाकी दल भूमिका तय करें

अखिलेश ने कहा कि सपा हर स्तर पर भाजपा का मुकाबला कर रही है। लोकसभा चुनाव में सपा ही भाजपा से मुकाबला करेगी और उसे हराएगी। बाकी दल तय करें कि वह सपा की मदद करना चाहते हैं या नहीं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here