Home Politics Azam Khan: आजम खान को एक और झटका देने की तैयारी, जौहर संस्थान की जमीन वापस लेगी योगी सरकार

Azam Khan: आजम खान को एक और झटका देने की तैयारी, जौहर संस्थान की जमीन वापस लेगी योगी सरकार

0
Azam Khan: आजम खान को एक और झटका देने की तैयारी, जौहर संस्थान की जमीन वापस लेगी योगी सरकार

[ad_1]

लखनऊ: रामपुर में मौलाना अली जौहर प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (Maulana Ali Jauhar Training & Research Institute) की जमीन उत्‍तर प्रदेश सरकार वापस लेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में अल्पसंख्यक विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह जमीन मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को दी गई थी। ट्रस्ट ही संस्थान चलाता था और सपा नेता आजम खां इस ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह के मुताबिक इस जमीन को उर्दू, अरबी और फारसी जैसी भाषाओं में शोध के नाम पर लिया गया था। मगर इसका इस्तेमाल अंग्रेजी माध्यम का स्कूल चलाने के लिए किया जा रहा था, जो नियमों के विपरीत है। स्थानीय स्तर पर शिकायत के बाद पहले राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने फिर एसआईटी ने मामले की जांच की थी। एसआईटी ने आरोपों को सही पाया था। इसी आधार पर सरकार ने यह फैसला लिया है। यह जमीन 100 साल की लीज पर दी गई थी।

13,000 वर्ग मीटर जमीन होगी वापस

सरकार जौहर शोध संस्थान से करीब 13,000 वर्ग मीटर जमीन वापस लेगी। इसमें 4,292.07 वर्ग मीटर में निर्माण किया गया है, जबकि 8,887.93 वर्ग मीटर जमीन खाली है। इस जमीन पर 160 कमरे बने हैं। इनमें प्रशासनिक भवन और दूसरे भवन शामिल हैं। हालांकि, सरकार ने अभी यह तय नहीं किया है कि इस जमीन और भवनों का इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाएगा। जमीन का पट्टा फरवरी, 2015 में किया गया था। संस्थान को जमीन देने के लिए उस दौरान किए गए शासनादेश को भी निरस्त करने का फैसला हुआ है।

Azam Khan Controversy: आजम खान के लिए एसपी ने जब सरकार से की मिन्नत, कहा- अब बस भी कर दीजिए

देसी और अंग्रेजी शराब होगी महंगी

अप्रैल से शराब के शौकीनों की जेब पर झटका लगेगा। नए वित्त वर्ष से देसी के साथ अंग्रेजी शराब के दाम में भी बढ़ोतरी होने जा रही है। साल 2023-24 की नई आबकारी नीति में जहां देसी शराब का कोटा बढ़ाया गया है, वहीं अंग्रेजी शराब और बीयर की लाइसेंस फीस में 10% का इजाफा हुआ है। नई नीति में शराब दुकानों का कोटा (एमजीक्यू) बढ़ाने के साथ लाइसेंस फीस, रिन्युअल और प्रॉसेसिंग फीस भी बढ़ाई गई है। अनुमान है कि देसी शराब के पव्वे के दाम में कम से कम पांच रुपये और सामान्य अंग्रेजी शराब के पव्वे के दाम में 10 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है। प्रीमियम ब्रैंड की शराब ज्यादा महंगी मिलेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here