Home National News Bihar Board Toppers List 2023: जल्द जारी होगी बिहार बोर्ड के टॉपर की लिस्ट, यहां देखें पिछले वर्षों के टॉपर

Bihar Board Toppers List 2023: जल्द जारी होगी बिहार बोर्ड के टॉपर की लिस्ट, यहां देखें पिछले वर्षों के टॉपर

0
Bihar Board Toppers List 2023: जल्द जारी होगी बिहार बोर्ड के टॉपर की लिस्ट, यहां देखें पिछले वर्षों के टॉपर

[ad_1]

Bihar School Examination Board(BSEB) की ओर से जल्द ही कक्षा12वीं का परिणाम जारी किया जाएगा। इसके साथ ही आर्ट्स, कॉमर्स व सांइस विषयों के टॉपर छात्रों की सूची भी जारी की जाएगी। इस लेख के माध्यम से हम बीते दो वर्षों में बिहार बोर्ड में टॉप करने वाले छात्रों की सूची देखेंगे।

बिहार बोर्ड परिणाम 2023: Bihar School Examination Board(BSEB) की ओर से बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों को परिणाम का इंतजार है। वहीं, बोर्ड की ओर से आगामी 20 मार्च को परिणाम जारी किया जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर अभी बिहार बोर्ड का रिजल्ट की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हर साल बोर्ड द्वारा 12वीं का परिणाम जारी करने के साथ स्ट्रीम के अनुसार टॉपर की लिस्ट भी जारी की जाती है।

बिहार बोर्ड रिजल्ट 2023: टॉपर्स लिस्ट

Bihar School Examination Board(BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से पीडीएफ के रूप में जारी की जाने वाली लिस्ट को छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा।

बिहार बोर्ड परिणाम 2023: इस तरह जारी होगी टॉपर लिस्ट

बिहार बोर्ड की ओर से जारी की जाने वाली टॉपर लिस्ट में छात्र का नाम, सिरियल नंबर, रोल नंबर, रोल कोड, जेंडर, स्कूल का नाम, कुल अंक और छात्रों की रैंक का विवरण शामिल होता है। इस सूची को आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस विषयों के साथ जारी किया जाता है। हालांकि, यह बोर्ड के परिणाम के साथ जारी की जाती है।

2022 में इतने छात्रों ने पास की थी परीक्षा: 80.15% Passed

बिहार बोर्ड का रिजल्ट में बीते वर्ष 80.15 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की थी। इसमें से 81.28 फीसदी छात्राओं और 76.66 फीसदी छात्रों का पास प्रतिशत रहा था।

साइंस स्ट्रीम में यह रहे थे टॉपर: 79.81 Passed

बिहार बोर्ड की ओर से साल 2022 में 16 मार्च को कक्षा 12वीं का परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 79.81 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी। वहीं, इस वर्ग में टॉप करने वाले छात्रों की सूची निम्नलिखित है।

वर्ष 2022 के साइंस वर्ग के टॉपर

रैंक

नाम

पर्सेंटेज

कुल अंक

1

सौरव कुमार

94.4

472

1

अर्जुन कुमार

94.4

472

2

राज कुमार

94.2

471

3

सेजल कुमारी

94.00

470

4

विष्णु कुमार

93.80

469

4

शुभम कुमार वर्मा

93.80

469

4

संजीत कुमार

93.8

469

4

लोकेश कुमार

93.8

469

4

गौतम कुमार झा

93.8

469

4

स्वाति कुमारी

93.8

469

5

अंशुल कुमार

93.6

468

5

विद्यानंद कुमार

93.6

468

5

शिवदयाल कुमार

93.6

468

आर्ट्स में इतने छात्रों ने किया था टॉप: 79.53 Passed

बिहार बोर्ड का रिजल्ट : बिहार बोर्ड में कक्षा 12वीं में आर्ट्स में 79.53 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी। आर्ट्स वर्ग के छात्रों की सूची निम्नलिखित है।

रैंक

नाम

पर्सेंटेज

कुल अंक

1

संगम राज

96.4

482

2

श्रेया कुमारी

94.2

471

3

रीतिका रत्ना

94

470

4

रतरानी कुमारी

93.8

469

5

शराफत आलम

93.2

466

5

ममता कुमारी

93.2

466

पढ़ेंः Bihar Board Result 2023: कब जारी होगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट ?

कॉमर्स में इतने छात्रों ने पास की थी परीक्षा: 79.53 Passed

कक्षा 12वीं में 79.53 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास की थी। इस वर्ग में टॉप करने वाले छात्रों की सूची निम्नलिखित है।

रैंक

नाम

पर्सेंटेज

कुल अंक

1

अंकित गुप्ता

94.6

473

2

विनीत सिन्हा

94.4

472

2

पीयूष कुमार

94.4

472

3

मुस्कान सिंह

94

470

3

अंजली कुमारी

94

470

4

सुधांशु रंजन

93.8

469

5

मो. आकिब

93.6

468

5

मो. इंतेखाब आलम

93.6

468

5

मो. अम्मार अशाद

93.6

468

5

कमलेश मुखिया

468

93.6

साल 2021 के साइंस के टॉपर

साल 2021 में सांइस वर्ग में कुल 6 छात्रों ने टॉप किया था। इसमें दो छात्राएं व चार छात्र थे। टॉप करने वाले छात्र ने 471 अंकों के साथ परीक्षा पास की थी।

रैंक

नाम

अंक

1

सोनाली कुमार

471

2

अमन राज

470

2

नवीन कुमार

470

3

मो. शाकिब

469

4

कल्पना कुमारी

468

5

पीयांषु राज

466

साल 2021 के कॉमर्स के टॉपर

साल 2021 में कॉर्मस वर्ग में 7 छात्रों ने टॉप किया था। इसमें सबसे अधिक 471 अंक सुनंदा कुमारी ने प्राप्त किए थे। वहीं, इस वर्ग में चार छात्राओं व तीन छात्र ने बाजी मारी थी।

रैंक

नाम

अंक

1

सुनंदा कुमारी

471

2

मो. चांद

470

3

प्रीति सिंह

468

3

मो. एह्तशाम

468

4

शायना बानो

467

5

शिवानी कुमारी

465

5

पीयूष साहा

465

साल 2021 के आर्ट्स के टॉपर

साल 2021 के आर्ट्स के टॉपर में सबसे अधिक 463 अंक मधु भारती ने प्राप्त किये थे। इसमें पांच छात्रों ने टॉप किया था, जबकि टॉप करने वाले छात्रों की संख्या दो थी।

रैंक

नाम

अंक

1

मधु भारती

463

1

कैलाश कुमार

463

2

नंदनी भारती

461

3

अभिषेक कुमार

460

4

स्वेता रानी

458

5

शाल्वी कुमारी

455

5

प्रिया कुमार

455

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here