Home Muzaffarpur Valentine day: मुजफ्फरपुर के इस रेस्टोरेंट में करिए कैंडल लाइट डिनर, खास दिन के लिए खास इंतजाम

Valentine day: मुजफ्फरपुर के इस रेस्टोरेंट में करिए कैंडल लाइट डिनर, खास दिन के लिए खास इंतजाम

0
Valentine day: मुजफ्फरपुर के इस रेस्टोरेंट में करिए कैंडल लाइट डिनर, खास दिन के लिए खास इंतजाम

[ad_1]

रिपोर्ट: अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर: अगर आप इस वैलेंटाइन डे को खास बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन कोई जगह नहीं मिल रही तो टेंशन न लें. 14 फरवरी को खास बनाने की तैयारी मुजफ्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों में शुरू हो गई है. वैलेंटाइन डे की रात कैंडल लाइट डिनर कराने के लिए मुजफ्फरपुर के लंदन ब्रिज रेस्टोरेंट ने विशेष तैयारी की है. साथ ही टेबल बुकिंग भी शुरू कर दी है.

मुजफ्फरपुर और आसपास के युवाओं में अपनी खास जगह बना चुके लंदन ब्रिज रेस्टोरेंट के मैनेजर ने बताया कि इस बार वैलेंटाइन डे की रात को रेस्टोरेंट की लाइट बुझा दी जाएगी, सिर्फ मोमबत्ती की रोशनी में कपल्स को खाना परोसा जाएगा. साथ ही, गुलाब की पंखुड़ियां टेबल की शोभा बढ़ाएंगी. मोमबत्ती की धीमी रोशनी में प्रेमी युगल अपने पार्टनर का दीदार करते हुए डिनर कर सकेंगे.

डेकोरेशन भी होगा खास
ऋतुराज ने बताया कि गुलाब की पंखुड़ियों से रेस्टोरेंट को सजाने के साथ-साथ कैंडल लाइट की धीमी रोशनी में युवाओं को डिनर कराने के लिए खास सजावट भी की जाएगी. इसमें हार्ट शेप बैलून और तमाम आइटम का इस्तेमाल होगा. बताया कि रेस्टोरेंट प्रबंधन चाहता है कि वैलेंटाइन डे को खासतौर पर युवाओं के लिए समर्पित किया जाए. इसी को देखते हुए सारी तैयारी पूरी की जा रही है.

लिमिटेड मेन्यू के साथ खास बेवरेज भी
मैनेजर ने बताया कि खाने में लिमिटेड मेन्यू की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए किसी भी प्रकार का एंट्री शुल्क नहीं लिया जाएगा. जो मेन्यू में रेट होगा, उसी रेट से खाना उपलब्ध होगा. कैंडल लाइट डिनर का कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा. वहीं, युवाओं में इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साह है. अब तक 40 फीसदी टेबल की बुकिंग हो चुकी है.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news, वेलेंटाइन दिन

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here