Home Muzaffarpur झूठा निकला मुजफ्फरपुर में लड़की की किडनैपिंग वाला वीडियो, वीडियो ने फैलाया कन्फ्यूजन

झूठा निकला मुजफ्फरपुर में लड़की की किडनैपिंग वाला वीडियो, वीडियो ने फैलाया कन्फ्यूजन

0
झूठा निकला मुजफ्फरपुर में लड़की की किडनैपिंग वाला वीडियो, वीडियो ने फैलाया कन्फ्यूजन

[ad_1]

Muzaffapur Kidnapping Video Reality : मुजफ्फरपुर में रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। देखने से लग रहा था कि बीच सड़क एक लड़की को सरेआम किडनैप कर लिया गया। पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लेकिन जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला। जानिए, क्या हुआ था…

मुजफ्फरपुर: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक पर एक कार से युवती के अपहरण का मामला पति पत्नी के विवाद का निकला। 5 फरवरी रविवार के दिन सरेआम बीच सड़क से युवती का अपहरण के विडियो सामने आया था। इस वीडियो के सामने आने पर हड़कंप मच गया था। पुलिस महकमा भी वीडियो सामने आने पर परेशान हो गया। इस सीसीटीवी वीडियो में युवक एक युवती को खींच कर कार में बिठा रहा था। इसके बाद वो युवती को कार में ही ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने समझा कि मामला किडनैपिंग का है। इसके बाद पुलिस ने तेजी से छानबीन शुरू कर दी पर मामला कुछ और ही निकला।

झूठा निकला लड़की की किडनैपिंग का मामला

वीडियो सामने आते ही डीएसपी टाउन के नेतृत्व में अहियापुर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। तब पता चला कि वीडियो में दिख रहे लड़के का नाम चंदन है और लड़की का पूजा। पूजा और चंदन दोनों ही एक निजी स्कूल में पढ़ाते है। एक साल पहले ही प्रेम विवाह कर पूजा और चंदन अहियापुर थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव के किराए के घर में रहने लगे। वैसे दोनों औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसी रविवार के दिन पति-पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद पूजा घर से निकल गई।

Muzaffapur Video: मुजफ्फरपुर में बारात जाने का झांसा दे पहुंच गया प्रेमिका के घर, लड़की वालों ने मार कर किया अधमरा

मुजफ्फरपुर पुलिस की तफ्तीश में सामने आया सच

पूजा को ढूंढने के लिए पति चंदन घर से कार पर निकल गया और सड़कों पर उसे ढूंढने लगा। चंदन को इसी दौरान पूजा अहियापुर के पास ही सड़क पर दिखी। उसने पूजा को रोका और समझा-बुझा कर गाड़ी में बिठा लिया, फिर दोनों घर चले गए। बीच सड़क पर हुई इस घटना से लोगों को लगा कि युवती का अपहरण हुआ है। पुलिस को भी इसकी जानकारी इसी तरह से दी गई। इसके बाद पुलिस ने छानबीन में पूजा और चंदन को ढूंढ निकाला। दोनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर सच बताया और अपहरण की बात को खारिज कर दिया। टाउन डीएसपी राघव दयाल के मुताबिक मामला किडनैपिंग का नहीं बल्कि पति-पत्नी के विवाद का था।
रिपोर्ट- संदीप कुमार

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here