Home Muzaffarpur UP में BJP जीती तो सहनी के साथ होगा खेला!: मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट पर भाजपा की बेबी कुमारी को आलाकमान के आदेश का इंतजार

UP में BJP जीती तो सहनी के साथ होगा खेला!: मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट पर भाजपा की बेबी कुमारी को आलाकमान के आदेश का इंतजार

0
UP में BJP जीती तो सहनी के साथ होगा खेला!: मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट पर भाजपा की बेबी कुमारी को आलाकमान के आदेश का इंतजार

[ad_1]

पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी।

मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव में पूर्व विधायक बेबी कुमारी पेंच फंसाने को तैयार हैं। जहां से एनडीए घटक दल VIP पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान थे। लेकिन उनके निधन के बाद अब उस सीट पर उपचुनाव होने वाले है। उस सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच लड़ाई से पहले एनडीए के भीतर के दो दल बीजेपी और वीआईपी के बीच ही लड़ाई तेज है।

इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने का मूड BJP बना चुकी है। वहीं मुकेश साहनी भी कह चुके है कि सूरज चाहे पश्चिम से उग जाए, बोचहां से VIP लड़ेगी ही। अब ऐसे में बोचहां हॉट सीट बन गया है। बोचहां सीट NDA का भविष्य तय करेगी की क्या होना वाला है। इस संबंध में भास्कर संवाददाता ने प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी से बातचीत की।

फिलहाल यूपी चुनाव जीतना लक्ष्य, फिर बोचहां से लड़ेंगी चुनाव

बेबी कुमारी ने बताया कि- ‘वो बोचहां में चुनाव लड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं, उन्हें बस पार्टी के आलाकमान के आदेश का इंतजार है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमलोग का ध्यान UP विधानसभा चुनाव पर केंद्रित है।

इसीलिए बोचहां पर ज्यादा कुछ नहीं कहना, लेकिन यूपी चुनाव का 10 मार्च को नतीजा आ जाएगा। इसके बाद में इस पर प्रतिक्रिया दूंगी, बोचहां हमेशा से BJP का सीट रही है। मैं यहां से चुनाव भी जीत चुकी हूं। तो पार्टी का आदेश आते ही मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं।’

दो बार की भाजपा से बगावत, फिर वापस आईं

दरअसल, बेबी कुमारी बीजेपी को पुरानी नेता रही हैं। लेकिन 2015 के चुनाव में बोचहां सीट एलजेपी के खाते में गई। इसके बाद बेबी कुमारी ने पार्टी से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था और जीत कर विधायक बनीं और फिर से बीजेपी में शामिल हो गई थी। फिर से 2020 के विधानसभा चुनाव के वक्त बोचहां की सीट VIP के खाते में गई।

बेबी कुमारी को फिर से टिकट नहीं मिला और एक बार फिर बेबी कुमारी ने भाजपा से बगावत कर लोजपा का दामन थाम लिया था। लेकिन पार्टी के समझाने के बाद बेबी कुमारी बैक हो गईं और वहां से मुसाफिर पासवान चुनाव जीते।

लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही मुसाफिर पासवान की देहांत हो गया। जहां एक बार फिर से चुनाव होगा और बेबी कुमारी फिर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने को तैयार दिख रही हैं।

 

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here