Home Muzaffarpur Train Alert: यात्रीगण ध्यान दें, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बीच रद्द रहेंगी 17 ट्रेनें, जानें डिटेल्स

Train Alert: यात्रीगण ध्यान दें, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बीच रद्द रहेंगी 17 ट्रेनें, जानें डिटेल्स

0
Train Alert: यात्रीगण ध्यान दें, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बीच रद्द रहेंगी 17 ट्रेनें, जानें डिटेल्स

[ad_1]

आशीष कुमार/पश्चिम चंपारण. बगहा-नरकटियागंज रेलखंड के खरपोखरा और भैरोगंज स्टेशन के बीच 8 किमी लंबी रेललाइन के दोहरीकरण को लेकर ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल किया गया है. दोनों स्टेशनों के बीच 30 मई तक नन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे. इस वजह से 29 मई को 12537/38 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग अप व डाउन बापूधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी. साथ ही गोरखपुर व नरकटियागंज के बीच चलनेवाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें 27 से 30 मई तक रद्द रहेंगी. 29 मई को आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली 14010 बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस बगहा तक चलेगी, जो वापसी में 30 मई को बगहा से आनंद विहार जाएगी.

रेलकर्मियों के अनुसार, नरकटियागंज रूट से गुजरने वाली 17 ट्रेनें छपरा मार्ग से चलेंगी. गौर करनेवाली बात यह है कि ये ट्रेनें नरकटियागंज, मोतिहारी, बेतिया आदि स्टेशनों पर रद्द रहेंगी. मुजफ्फरपुर से 28 से 30 मई तक खुलनेवाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से 28 से 30 मई तक 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस भी मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर मार्ग से आएगी. गांधीधाम से 26 मई को खुलने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस और भागलपुर से 29 मई को खुलने वाली 09452 भागलपुर- गांधीधाम एक्सप्रेस भी मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर परिवर्तित मार्ग से जाएगी. 29 मई को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 15001 राप्तिगंगा एक्सप्रेस और 27 मई को देहरादून से खुलने वाली 15002 राप्तिगंगा एक्सप्रेस छपरा के रास्ते चलेगी.

बता दें कि 28 मई को 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस और 30 मई को 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा से चलेगी. 26 मई 19269 पोरबंदर- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और 28 व 29 मई को 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित छपरा से चलेगी. अहमदाबाद से 29 मई को खुलने वाली 09421 अहमदाबाद- दरभंगा एक्सप्रेस छपरा से चलेगी. आनंद विहार से 29 मई को खुलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस व रक्सौल से 30 मई को खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सुगौली-मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.

15273 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस 26, 28 और 29 मई को एक घंटे जबकि 27 मई को दो घंटे देरी से चलेगी. 14009 मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस 28 मई को एक घंटे देरी से चलेगी. 27 मई को आनंद विहार से खुलनेवाली 14010 आनंद विहार-मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और बगहा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 26, 27 एवं 28 मई को आनंद विहार से खुलने वाली 15274 आनंद विहार -रक्सौल एक्सप्रेस कप्तानगंज और बगहा के मध्य एक घंटे नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 27 से 29 मई तक बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी- बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बेतिया और हरिनगर से एक घंटे नियंत्रित कर चलेगी.

.

पहले प्रकाशित : 26 मई, 2023, दोपहर 12:22 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here