Home Muzaffarpur Neera Center In Muzaffarpur: नीरा से बने रसगुल्ला, गुलाब जामुन और पेड़ा का यहां चखें स्वाद, डायबिटिक भी पी सकते हैं ड्रिंक

Neera Center In Muzaffarpur: नीरा से बने रसगुल्ला, गुलाब जामुन और पेड़ा का यहां चखें स्वाद, डायबिटिक भी पी सकते हैं ड्रिंक

0
Neera Center In Muzaffarpur: नीरा से बने रसगुल्ला, गुलाब जामुन और पेड़ा का यहां चखें स्वाद, डायबिटिक भी पी सकते हैं ड्रिंक

[ad_1]

अभिषेक रंजन/मुजफ्फरपुर. बिहार सरकार के द्वारा नीरा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में नीरा को बढ़ावा देने और महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के उद्देश्य से समाहरणालय परिसर में नीरा आउटलेट की शुरुआत हुई है. जिलाधिकारी (डीएम) प्रणव कुमार और उपविकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने इस नीरा सेंटर का शुभारंभ किया. इस अवसर पर डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि इस नीरा बिक्री केंद्र में नीरा से बने सारे प्रोडक्ट काफी कम कीमत पर उपलब्ध कराये गये हैं.

बता दें कि, इन दिनों नीरा और उससे बने रसगुल्ला व आइसक्रीम की डिमांड काफी बढ़ गई है. यही वजह है कि शहरी के साथ-साथ ग्रामीण इलाके में भी नीरा बिक्री केंद्र बनाए जा रहे हैं.

नीरा के उत्पादन और बिक्री कर कई लोग जीविकोपार्जन कर रहे हैं. पहले ग्रामीण क्षेत्र में काफी संख्या में लोग ताड़ी के उत्पादन से जुड़े हुए थे, लेकिन उन्हें नीरा के फायदे और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देकर नीरा उत्पादन से जोड़ा जा रहा है. यही कारण है कि जिस नीरा को लोग नशे के लिए इस्तेमाल करते थे, अब वो स्वास्थ्य के लिए बड़ा पेय पदार्थ बन रहा है. नियमित रूप से इसका सेवन करने से सेहत में बहुत सुधार हो सकता है

नीरा पीने से ठीक हो सकता है पीलिया

डीएम ने बताया कि नीरा ऐसा ड्रिंक है जिसको पीने से पीलिया बीमारी ठीक हो सकती है. साथ ही, पेट संबंधित कई रोग खत्म हो सकते हैं. खास बात है कि इसे डायबिटिक पेशेंट भी पी सकते हैं. गर्मी के दिनों में जो लोग डिहाइड्रेटेड हो जाते हैं, इसको पीने से उनके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी. मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट में खोले गये नीरा सेंटर में नीरा से बने कई तरह के पेय पदार्थ के अलावा रसगुल्ला, गुलाब जामुन और पेड़ा समेत अन्य प्रोडक्ट मिल रहे हैं.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, मधुमेह, स्वास्थ्य समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here