
[ad_1]
रिपोर्ट- अभिषेक रंजन
मुजफ्फरपुर: रक्षा के क्षेत्र में अधिकारी बनाने वाली परीक्षा एनडीए का रिजल्ट आ गया है. मुजफ्फरपुर के शिव शंकर पथ के रहने वाले अंशुमौली आर्य ने एनडीए की परीक्षा में 92 रैंक हासिल की है. अंशुमौली आर्य के पिता अमिताभ अगस्त्य एक साधारण किसान हैं. अंशुमौली की माता नविता कुमारी एक लाइब्रेरियन हैं. अंशु ने बताया कि उसकी सफलता में उनके माता-पिता का भी बड़ा योगदान है. साथ ही अंशु ने बताया की नाना जी चंद्रशेखर सिंह हमेशा से मोटीवेट करते रहे, वहीं नाना जी का भी इसमें अहम योगदान रहा है.
ऑनलाइन तैयारी और सेल्फ स्टडी की
अंशुमौली आर्य ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि 11वीं कक्षा के दौरान एनडीए की परीक्षा के बारे में पता चला. तब से ही इसकी तैयारी में जुट गया. एनडीए में जाने के लिए अच्छी एकेडमिक के साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट भी एक बड़ा पहलू है. अंशु ने आगे बताया कि उसने किसी भी प्रकार की कोचिंग नहीं ली. बस सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज और सेल्फ स्टडी के बदौलत मुजफ्फरपुर में रहते हुए यह सफलता हासिल की. अंशु ने बताया कि एनडीए में सफलता मिलना अपने आप में खास है. जिसकी आप दिल से तैयारी करते हैं और आपको सफलता मिल जाती है तो इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकता है. अंशु की सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
एनडीए में जाने के लिए अच्छा इंसान बनना भी जरूरी
अंशु ने बताया कि एनडीए के माध्यम से राष्ट्र की सबसे प्रोफेशनल संस्था से जुड़ने का अवसर मिल रहा है और एनडीए के माध्यम से ऑफिसर के तौर पर जुड़ने से कई जिम्मेदारी और दायित्व को भी निभाना जवाबदेही होगी. अंशु बताते हैं कि जो लोग एनडीए को ज्वाइन करना चाहते हैं उनके लिए तमाम पढ़ाई के साथ एक अच्छा इंसान बनना भी बेहद आवश्यक है. अनुशासन मानना आपकी सबसे बड़ी पूंजी होनी चाहिए. अनुशासन से ही व्यक्तित्व में निखार आता है. अंशु ने बताया कि परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद अब 3 साल तक खड़गवासला में पढ़ाई होगी फिर आईएमए देहरादून से एक साल की मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, Muzaffarpur news
प्रथम प्रकाशित : 22 नवंबर, 2022, शाम 5:37 बजे IST
[ad_2]
Source link