Home Bihar सावधान ! अपने खेत में खाद डालने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है पढ़ लीजिए

सावधान ! अपने खेत में खाद डालने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है पढ़ लीजिए

0
सावधान ! अपने खेत में खाद डालने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है पढ़ लीजिए

[ad_1]

पटना : बिहार के पूर्वी चंपारण से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक तरफ जहां बिहार के विभिन्न जिलों में किसान खाद के लिए परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर पूर्वी चंपारण के चकिया में नकली खाद और बीज फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर सैकड़ों बोरा नकली खाद और बीज से भी बोरी बरामद की है। खाद बनाने में इस्तेमाल होने वाला मेटेरियल भी बरामद किया गया है। बरामदगी 21 प्रोफेसर कॉलोनी उत्सव भवन के पास हुई है। जहां नकली खाद बनाया जा रहा था। कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने सैकड़ों बोरी नकली खाद और बीज बरामद किया है। पुलिस ने पूरे गोदाम को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पिटाई का वीडियो वायरल
पूर्वी चम्पारण में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो युवकों को पांच छह लोग डंडा से बेरहमी पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में दोनों युवक छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं। वायरल वीडियो ढाका थाना क्षेत्र के गहई गांव का है। वीडियो कुछ पुराना है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों चोरी के आरोपी हैं। इसलिए उनकी पिटाई हो रही है। ढाका थाना पुलिस ने वीडियो वायरल पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए आवेदन मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।

Bihar Crime : सीतामढ़ी और आरा में हत्या से हड़कंप, बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से 2 किसानों की मौत
शिक्षक से लूट
स्टेट बैंक सासाराम में बदमाशों ने सेवानिवृत्त शिक्षक से 1 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए हैं। मंगलवार को सेवानिवृत्त शिक्षक मुरली प्रसाद स्टेट बैंक सासाराम से नकदी लेकर घर पहुंचे। इसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने उनसे रुपये छीन लिए और फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत नगर थाना सासाराम में दर्ज करा दी है। घटनास्थल पर पहुंचे नगर थाना सासाराम के दरोगा धनराज कुमार ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है।

Rajasthan News: क्या नेता, क्या पुलिस, भरतपुर में क्यों हो रही सभी की पिटाई, जानें क्या है वजह
स्कूल में ताला बंद
बेगूसराय में प्रधानाध्यापक पर गबन का आरोप लगा ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी है। जिसकी वजह से पिछले 15 दिनों से स्कूल में ताला लटका हुआ है। ग्रामीणों की ओर से की गई तालाबंदी की वजह से जहां बच्चों का पठन-पाठन बाधित है। वहीं, दूसरी ओर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक स्कूल के बदले बीआरसी में 15 दिनों से ड्यूटी कर रहे हैं। पूरा मामला बेगूसराय प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय किल्ली पहाड़पुर का है। ग्रामीणों ने 7 नवंबर को मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर मध्यान भोजन और विकास फंड की राशि गबन करने का आरोप लगाकर स्कूल में हंगामा कर तालाबंदी कर दी थी। उस समय से लगातार अभी तक स्कूल में ताला बंद है।

जहानाबाद में पति से मायके जाने की परमिशन मांगना पत्नी को पड़ा भारी, औरंगाबाद में डायन बताकर महिला की पिटाई
अवैध खनन में गिरफ्तारी
औरंगाबाद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ढिबरा थाना की पुलिस ने अवैध बालू लदे 7 ट्रैक्टर को जब्त किया है। मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार चालकों की पहचान देव थाना अंतर्गत कर्मडीह गांव निवासी शंकर राम, सत्येंद्र कुमार, अशोक यादव, रामरेखा यादव, मधु बिगहा गांव निवासी विजेंद्र कुमार, महुआ दोहर गांव निवासी अरविंद कुमार, पक्का पर गांव निवासी विकास कुमार एवं मुन्ना कुमार के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है।

Aurangabad News: फोटो और वीडियो वायरल करने का देता था धमकी, महिला की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
दो गुटों में झड़प
औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के रघुवंशी बिगहा गांव में मंगलवार को दो गुटों में हुए हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हिंसक संघर्ष के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में अब घायलों का इलाज जारी है। इस मामले में दोनों गुटों ने दाउदनगर थाना में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here