Home Muzaffarpur मुजफ्फरपुर 19वें स्थान पर कोरोना बूस्टर डोज देने में

मुजफ्फरपुर 19वें स्थान पर कोरोना बूस्टर डोज देने में

0
मुजफ्फरपुर 19वें स्थान पर कोरोना बूस्टर डोज देने में

बूस्टर डोज देने में मुजफ्फरपुर 19वें स्थान पर है। जिले में अबतक 40 प्रतिशत हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों ने बूस्टर डोज ली है। जिले में 14 हजार 131 हेल्थ वर्कर और छह हजार 71 फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज देनी है। इनमें 5778 हेल्थ वर्कर और 2462 फ्रंट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज लग चुकी है।

कोरोना से बचाव के लिए दस जनवरी से हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्करों को बूस्टर डोज दी जा रही है। हेल्थ वर्करों को टीका देने में पश्चिम चंपारण पूरे राज्य में पहले स्थान पर है। यहां 75 फीसदी हेल्थ वर्करों को बूस्टर डोज लग चुकी है। फ्रंट लाइन वर्करों को टीका देने में अररिया सूबे में पहले स्थान पर है। यहां 63 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लग चुका है।

बूस्टर डोज लेने में बुजुर्ग पीछे चल रहे हैं। जिले में 12.2 प्रतिशत बुजुर्गों को ही बूस्टर डोज लगी है। पूरे बिहार में 13.6 प्रतिशत बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगी है। बुजुर्गों को बूस्टर डोज देने में भी पश्चिम चंपारण अव्वल है। यहां 30 फीसदी बुजुर्ग को बूस्टर डोज लगी है। बूस्टर डोज उन्हें ही लगना है, जिन्हें कोरोना का दूसरा टीका लिए नौ महीने हो गए हैं।

बूस्टर डोज के अलावा जिले में 38.99 प्रतिशत किशोरों को मंगलवार शाम तक टीका लग चुका था। जिले में तीन लाख 86 हजार 875 किशोरों को टीका दिया जाना है। मंगलवार शाम तक एक लाख 50 हजार 866 किशारों को टीका दिया जा चुका था। मैट्रिक परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने 26 जनवरी तक 15 से 17 वर्ष तक के सभी किशोरों को टीका देने निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अब्दुस सलाम अंसारी ने भी निर्देश दिया कि है जिन छात्रों को टीका नहीं लगेगा, उन्हें बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here