Home Muzaffarpur Muzaffarpur News Live Today: लग्जरी कार से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Muzaffarpur News Live Today: लग्जरी कार से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार

0
Muzaffarpur News Live Today: लग्जरी कार से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार

[ad_1]

Muzaffarpur News: अवैध शराब का कारोबारः बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार जारी है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक कार से अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में से एक के खिलाफ पहले से ही शराब के अवैध धंधे में शामिल होने का आरोप है।

muzaffarpur
मुजफ्फरपुरः मुजफ्फरपुर पुलिस ने लग्जरी कार में अवैध शराब की खेप के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामला सदर थाना क्षेत्र के एनएच 28 के खबरा गांव की है। जहां मुजफ्फरपुर पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान जांच के क्रम में एक लग्जरी कार और दो बाइक को पकड़ा है। जब कार की तलाशी ली गई तो कार के अंदर शराब की बड़ी खेप छिपाई गई थी।

कार और बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

सदर थाने की पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया और कार में सवार शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर बाइक सवार व्यक्ति भी शराब की डिलीवरी लेने पहुंचा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पकड़े गए शराब तस्कर की पहचान सदर थाना क्षेत्र के खबरा गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है। रौशन पर शराब तस्करी के कई मामले सदर थाना में पूर्व से दर्ज है। वहीं पकड़ी गई लग्जरी कार पर बिहार के खगड़िया जिले का नंबर प्लेट लगा है लेकिन संभावना है कि नंबर प्लेट फर्जी है। इस कार का शराब की तस्करी के लिए कार का उपयोग किया जा रहा था।

एक और बाइक को किया गया जब्त


पूरे मामले पर सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि वरीय अधिकारी के द्वारा सूचना मिली थी कि खबरा गांव के पास शराब तस्कर बड़ी गाड़ियों को छोड़कर छोटी-छोटी गाड़ियों में शराब की डिलीवरी कर रहे है। सूचना के बाद हमलोग रात भर जागकर गाड़ियों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान जांच के क्रम में एक कार और दो बाइक को पकड़ा गया। कार डिलीवरी देने आई थी और बाइक वाले शराब की होम डिलीवरी करते थे। कार और बाइक को जब्त कर लिया गया है। मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय Muzaffarpur News की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here