Home Muzaffarpur Muzaffarpur News live Today: ‘मुझे गोली लगी है’ बदमाशों की फायरिंग में घायल हुए दो लोग, खुद बाइक चला पहुंचे अस्पताल

Muzaffarpur News live Today: ‘मुझे गोली लगी है’ बदमाशों की फायरिंग में घायल हुए दो लोग, खुद बाइक चला पहुंचे अस्पताल

0
Muzaffarpur News live Today: ‘मुझे गोली लगी है’ बदमाशों की फायरिंग में घायल हुए दो लोग, खुद बाइक चला पहुंचे अस्पताल

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार (Muzaffarpur Firing News) दी। मामला अहियापुर इलाके का है, जहां शुक्रवार की देर रात अंजनी सिंह और उनके साथी विकास कुमार सिंह पर हत्या की नीयत से फायरिंग की गई। घटना मेडिकल ओवर ब्रिज और संगमघाट के बीच की है। जानकारी के मुताबिक, एक गोली अंजनी सिंह के पेट और दो गोली विकास सिंह को लगी। बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

उधर, फायरिंग में घायल अंजनी सिंह और विकास सिंह किसी तरह हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए खून से लथपथ होने के बाद भी खुद बाइक चलाकर नावेल अस्पताल पहुंचे। हालांकि अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही वो जमीन पर गिर गए। हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने दोनों को उठाकर भर्ती किया। फिलहाल दोनों का इलाज आईसीयू में चल रहा है। हालात नाजुक बनी हुई है।

Bihar Encounter: मुजफ्फरपुर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, 3 अपराधियों को लगी गोली

गोली लगने के बाद भी बाइक से अस्पताल पहुंचे दोनों लोग

जानकारी के अनुसार मेडिकल फोरलेन स्थित नावेल हॉस्पिटल के समीप अंजनी सिंह का बिल्डिंग बन रही है। वहीं से देर रात मोटरसाइकिल से विकास सिंह के साथ जीरोमाइल स्थित अपने आवास लौट रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने पीछा कर उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। शोर मचाते हुए वह किसी तरह अपराधियों से पीछा छुड़ाकर खुद से अस्पताल पहुंचे। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Muzaffarpur News Live Today: लग्जरी कार से हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस जता रही जमीन विवाद में फायरिंग की आशंका

इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी राघव दयाल और अहियापुर थानेदार अरुण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में घायलों से जानकारी ली। पुलिस टीम की प्रारंभिक जांच में जमीन से संबंधित मामले में गोलीबारी की बात सामने आई है। हालांकि थानेदार अरुण कुमार ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि घायलों का बयान दर्ज करने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल अपराधियों की पहचान के लिये जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here