Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : JDU के बाहुबली से ही मांग दी मुजफ्फरपुर में रंगदारी! MLC ने कहा- एके 47 से भूनने की मिली है धमकी

Muzaffarpur News : JDU के बाहुबली से ही मांग दी मुजफ्फरपुर में रंगदारी! MLC ने कहा- एके 47 से भूनने की मिली है धमकी

0
Muzaffarpur News : JDU के बाहुबली से ही मांग दी मुजफ्फरपुर में रंगदारी! MLC ने कहा- एके 47 से भूनने की मिली है धमकी

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर: पूर्व MLC और फिर से JDU के विधानपरिषद प्रत्याशी बाहुबली दिनेश प्रसाद सिंह को कॉल कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। वो वैशाली सांसद वीणा देवी के पति भी हैं। दिनेश सिंह के मुताबिक रुपए नहीं देने पर AK-47 से हत्या करने की धमकी मिली है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना को लेकर पूर्व MLC के निजी सचिव पारू थाना के कर्मवारी गांव के चंद्रभूषण कुमार ने सदर थाने में FIR दर्ज कराया है। बताया कि MLC के मोबाइल पर दो बजकर 17 मिनट पर एक नंबर से धमकी भरा मैसेज आया। कुछ देर बाद उसी नंबर से कॉल भी आया। कॉल करने वाले ने मैसेज पढ़ने की बात कही। इसके बाद कॉल काट दिया। चंद्रभूषण ने मैसेज पढ़ा तो उसमें लिखा था कि ‘पुलिस को सूचना देने पर अंजाम बुरा होगा। एक करोड़ रंगदारी चाहिए। जगह मैं तय करूंगा।’ मैसेज में एक नंबर और दो व्यक्ति का नाम लिख कर बात करने को कहा गया। इसके बाद चालाकी करने पर बीबीगंज स्थित घर पर पहुंच कर एके-47 से हत्या कर देने की धमकी दी गई है।

MLC पद के दावेदार
दिनेश प्रसाद सिंह तीन बार एमएलसी रह चुके है। पहली बार वे निर्दलीय एमएलसी बने थे। दूसरी व तीसरी बार JDU के सिंबल पर उन्होंने चुनाव जीता था। चौथी बार भी वे चुनाव मैदान में है। इस बार भी MLC पद के प्रबल दावेदार माने का रहे हैं। उन्हें इस बार JDU ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने RJD ने बाहुबली शंभु सिंह की मैदान में उतारा है।
Bihar MLC Chunav : पटना से वाल्मीकि सिंह…गया से मैडम बाहुबली को टिकट, जेडीयू ने जारी की 11 उम्मीदवारों लिस्ट
CDR और टावर लोकेशन खंगाल रही पुलिस
सदर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिस नम्बर से धमकी भरा कॉल आया था उसका CDR और टावर लोकेशन खंगाला जा रहा है। केस के IO प्रशिक्षु दारोगा ललन कुमार को बनाया गया है। SSP जयंतकांत खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया है। विशेष पुलिस टीम ने रंगदारी व हत्या करने की धमकी भेजने वाले मोबाइल नंबर की सीडीआर और टावर लोकेशन खंगालना शुरू कर दिया है।
Bihar MLC Chunav : बिहार विधानपरिषद चुनावों की तारीखों का ऐलान, 4 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट और 7 को काउंटिंग
खुफिया विभाग भी जता चुका है आशंका
खुफिया विभाग ने भी दिनेश प्रसाद सिंह के एक प्रत्याशी के साथ चुनावी रंजिश में विवाद होने की आशंका व्यक्त की थी। इसके बाद से पुलिस महकमा अलर्ट मोड में है। दो साल पूर्व भी उन्हें मोबाइल पर धमकी मिल चुकी है। बता दें कि चार अप्रैल को MLC का चुनाव होने वाला है। एक तरफ JDU के बाहुबली दिनेश सिंह हैं तो दूसरी तरफ RJD के बाहुबली शम्भु सिंह।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here