Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : विश्वस्तरीय बन रहा मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा, जानें कितने करोड़ होंगे खर्च

Muzaffarpur News : विश्वस्तरीय बन रहा मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा, जानें कितने करोड़ होंगे खर्च

0
Muzaffarpur News : विश्वस्तरीय बन रहा मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा, जानें कितने करोड़ होंगे खर्च

[ad_1]

अभिषेक रंजन/मुजफ्फरपुर. बिहार के प्रमुख शहरों में से एक मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है. मुजफ्फरपुर का रेलवे स्टेशन अब विश्वस्तरीय बनने वाला है. एयरपोर्ट पर मिलने वाली तमाम सुविधाएं अब मुजफ्फरपुर के रेलवे स्टेशन पर लोगों को मिलेगी. इसको लेकर के मॉडल भी जारी कर दिया गया है.

रेलवे स्टेशन के विकास और कायाकल्प का मॉडल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर लगाया गया है, जिसमें मुजफ्फरपुर स्टेशन का आने वाले दिनों में रूप दिखाई दे रहा है. इसपर तकरीबन 442 करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा. यह बिहार के सबसे बेहतरीन रेलवे स्टेशनों में से एक होगा.

एलिवेटेड रोड से लेकर शॉपिंग कंपलेक्स तक होगा
मॉडल स्टेशन पर एलिवेटेड रोड, शॉपिंग कंपलेक्स और सुसज्जित एक्सीलेटर की सुविधा दिखेगी. इसके साथ ही यह भव्य रूप बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास को भी दिखाएगा. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प का काम 2 फेज में तय किया जाएगा.

पहला फेज 2024 तक तैयार हो जाएगा. रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार होने से ना सिर्फ स्टेशन का नया लुक दिखाई देगा, बल्कि मॉल आदि की सुविधा होने से लोग यहां खरीदारी भी कर सकेंगे.

एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा डेवलपमेंट
बताया जा रहा है कि इस स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है. इसपर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार होने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. साथ ही तमाम आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. हालांकि मुजफ्फरपुर को अब तक अपना एयरपोर्ट नहीं मिल पाया है, लेकिन एयरपोर्ट पर मिलने वाली तमाम सुविधाओं को लोग मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर एहसास कर सकेंगे.

टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here