Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के युवा तैराकी प्रतियोगिता के लिए हो रहे तैयार, देश के लिए लाएंगे मेडल

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के युवा तैराकी प्रतियोगिता के लिए हो रहे तैयार, देश के लिए लाएंगे मेडल

0
Muzaffarpur News:  मुजफ्फरपुर के युवा तैराकी प्रतियोगिता के लिए हो रहे तैयार, देश के लिए लाएंगे मेडल

[ad_1]

अभिषेक रंजन/मुजफ्फरपुर. जिले के बच्चें भी तैराकी में अपना हुनर आजमा रहे हैं. यहां के बच्चें तैराकी के राज्य स्तरीय मुकाबले में मेडल लेकर आने लगे हैं. बीते दिनों दानापुर में आयोजित अंडर-17 स्विमिंग चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर शहर के गोला रोड की रहने वाली निधि कुमारी ने 50 मीटर फ्री स्टाइल स्विमिंग प्रतियोगिता में सिलवर मेडल जीता है.

मुजफ्फरपुर स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव कुंदन राज बताते हैं कि इस स्विमिंग एसोसिएशन की स्थापना शहर के तैराकों को सही मंच देने के उद्देश्य से किया गया है. वे कहते हैं कि स्विमिंग एक खेल के अलावा बहुत बेहतर कसरत भी है. स्विमिंग करने से खेल कौशल, बदन में फुर्ती के अलावा कई अन्य लाभ मिलता है. कुंदन राज आगे कहते  हैं कि अन्य खेलों की तरह तैराकी भी एक विधा है, जिसमें कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है.ऐसे में मुजफ्फरपुर में भी बहुत संभावना है. यहां के बच्चों को अगर सही ट्रेनिंग दिया जाए, तो खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं.

इंटरनेशनल तैराक बनना चाहती है निधि
हाल ही में दानापुर के डीपीएस में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के अंडर-17 में सिल्वर मेडल जीत कर लौटी निधि ने बताया कि तैराकी करना उसे बहुत पसंद है. उसका रुझान स्विमिंग में शुरू से रहा है. निधि ने आगे कहा कि दानापुर में आयोजित प्रतियोगिता में राज्य के कई जिला से दर्जनों खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें उसे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. इसके लिए उसे सिल्वर मेडल मिला. निधि बताती है कि आगे चलकर वह बहुत बड़ा तैराक बनना चाहती है.

अखाड़ाघाट रोड में तैयार किए जा रहे है तैराक
जिस तरह मुजफ्फरपुर के बच्चों की बड़ी संख्या क्रिकेट, बैडमिंटन और रग्बी जैसे खेल में भाग ले रही है,  वैसे ही मुजफ्फरपुर में स्विमिंग का क्रेज बढ़ने लगा है. शहर के अखाड़ाघाट रोड के एफसीआई गोदाम रोड के पास बच्चों को स्विमिंग के लिए तैयार करने के लिए स्विमफिट नाम की संस्था काम कर रही है. यहां बच्चों को स्विमिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जा रही है. संस्था के संचालक आभास कुमार ने बताया कि इस संस्था की नींव देश के नामी तैराक सत्यनारायण प्रसाद ने रखी थी. उनकी सोच थी कि यहां से महानगरों के टक्कर का खिलाड़ी तैयार किया जाए.

टैग: बिहार के समाचार, बिहार के समाचार हिंदी में, Muzaffarpur news, खेल समाचार

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here