[ad_1]
Bihar News in Hindi : बिहार के मुजफ्फरपुर में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। चोर यहां महिला थाने के बगल के मंदिर में घुसे और मां दुर्गा के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि चोर लाखों की जूलरी ले उड़े। पढ़िए ये खबर…
बगल में महिला थाना और पुलिस अधिकारी का आवास इसके बावजूद चोरी
दुर्गा स्थान गोला रोड स्थित दुर्गा मंदिर में चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी। चोर मां दुर्गा के सोने चांदी के बने आभूषण चोरी कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक मां दुर्गा के सोने चांदी के मुकुट, नाथिया और बिंदिया आदि जैसे आभूषण की चोरी की गई है। सभी आभूषणों की कीमत लाखों रुपए की होगी। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों से इलाके में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर चोर की तलाशी में जुट गई है। उधर पता चला कि मंदिर में लगा सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था क्योंकि मंदिर में पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। दुर्गा मंदिर के ठीक बगल में महिला थाना और पुलिस अधिकारी का आवास भी है। इसके बावजूद चोरों ने जिस प्रकार से चोरी की घटना को अंजाम दिया है, वह एक प्रकार से पुलिस को खुली चुनौती है। वहीं पुलिस के चोरी की घटना रोक नहीं पाने के कारण स्थानीय लोग गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं। बहरहाल मंदिर में हुए चोरी की वारदात को लेकर लोगों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से तत्काल कार्रवाई करने की गुहार भी लगाई है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link