Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: बस में लगी आग तो फूटने लगे पटाखे, पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका कोई

Muzaffarpur News: बस में लगी आग तो फूटने लगे पटाखे, पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका कोई

0
Muzaffarpur News: बस में लगी आग तो फूटने लगे पटाखे, पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका कोई

[ad_1]

रिपोर्ट : अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. वाहनों में आग लगने की खबर तो आपने पहले भी देखी और सुनी होगी. तब आपने यही देखा होगा कि बस में अचानक आग लगने पर लोगों में अफरातफरी मच जाती है. लेकिन मुजफ्फरपुर में सोमवार को एक बस में लगी आग के दौरान पटाखे फूटने की आवाज आने लगी. हालांकि इससे जानमाल की क्षति नहीं हुई. दमकल ने पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया, हालांकि तबतक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.

यह हादसा अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी के पास हुआ. यहां प्राइवेट बस में आग लगने से कई घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. आग ने देखते ही देखते पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस धूं-धूं कर जलने लगी. दमकल की टीम ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तबतक में पूरी बस खाक हो गई.

बता दें कि अहियापुर में खड़ी बस पर पटाखा लोड था. जैसे ही बस में आग लगी पटाखे फूटने लगे. पटाखे की आवाज सुनकर लोगों को आश्चर्य हो रहा था कि ऐसा कैसे हो रहा है. बाद में लोगों को मालूम हुआ कि बस पर पटाखा लोड था. रुक-रुककर पटाखा फूटते रहने के कारण कुछ देर तो लोग उधर जाने से भी कतरा रहे थे. हालांकि जब पटाखे का शोर समाप्त हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली.

बस में लगी आग के सही कारण का पता जांच पड़ताल के बाद ही साफ हो पाएगा. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की माने तो शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस में जब आग लगी, तब कुछ यात्री उसमें थे. आग लगते ही उन्होंने अपना सामान लेकर बस से कूदकर अपनी जान बचाई.

टैग: अग्नि शामक दल, आग लगने की घटना, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here