Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: चर्चा में है 33 साल पुरानी मुजफ्फरपुर रेलवे की यह तस्वीर, जाने क्या है वजह

Muzaffarpur News: चर्चा में है 33 साल पुरानी मुजफ्फरपुर रेलवे की यह तस्वीर, जाने क्या है वजह

0
Muzaffarpur News: चर्चा में है 33 साल पुरानी मुजफ्फरपुर रेलवे की यह तस्वीर, जाने क्या है वजह

[ad_1]

रिपोर्ट : अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. अभी वर्ष 2023 शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर 33 साल पुरानी किसी घटना की तस्वीर का आज जिक्र हो तो यह जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर क्यों और किस संदर्भ में पुरानी घटना याद की जा रही है. जी हां! इन दिनों इंटरनेट पर 1990 में मुजफ्फरपुर में खड़ी एक भाप इंजन वाली ट्रेन की चर्चा ट्विटर पर हो रही है. वर्ष1990 की इस तस्वीर में लोको पायलट दल आपस में चर्चा करते दिख रहे हैं, जबकि पटरी पर एक महिला बच्चे के साथ बैठी हुई है. दरअसल, वर्तमान में रेलवे ब्यूरोक्रेट और चेन्नई रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अनंत रुपनागुडी ने अपने टि्वटर हैंडल से यह तस्वीर साझा की है.

तस्वीर साझा करने के साथ ही चेन्नई रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अनंत रुपनागुडी ने लिखा है ‘किस तरह 90 के दशक में भाप इंजन पर लोगों का जीवन निर्भर था’. अनंत रुपनागुडी ने अपने ट्वीट पर लिखा ‘WP-7193 भाप इंजन की तस्वीर, जब वह मुजफ्फरपुर में 1990 में खड़ी थी. उस वक्त लोको पायलट दल आपस में चर्चा कर रहे हैं और वहीं बच्चे के साथ बैठी एक महिला राख के इंतजार में टकटकी लगाए है. दरअसल, ट्रेन से निकलने वाली राख को लेने के लिए महिला नीचे पटरी के पास बैठी है, जो बेहद ही मार्मिक तस्वीर है.’

रेल अधिकारी को दिया धन्यवाद

इस तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है. इसका जवाब देते हुए अनंत रुपनागुडी ने री-ट्वीट भी किया. एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा कि इस तस्वीर में एक महिला और बच्ची गरीबी के कारण राख के इंतजार में पटरी के किनारे बैठी है और महिला और बच्ची रेलवे कर्मचारियों पर टकटकी लगाए हुए है. इस तस्वीर से समझा जा सकता है कि कैसे भाप इंजन ट्रेन लोगों के जीवन जीने में भी सहायक थी. अनंत रुपनागुडी द्वारा जारी इस तस्वीर की लोगों ने खूब सराहना की है. साथ ही इस तस्वीर को देखते ही मुजफ्फरपुर के लोगों की 1990 की यादें ताजा हो गईं. लोगों ने अनंत रुपनागुडी को मुजफ्फरपुर की तस्वीर साझा करने के लिए धन्यवाद दिया.

टैग: Muzaffarpur news, ट्विटर, वायरल फोटो

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here