Home Muzaffarpur Muzaffarpur News : किरायेदार ने ही किया था डॉक्टर के बेटे का अपहरण, एक फोन कॉल ने खोल दी पोल

Muzaffarpur News : किरायेदार ने ही किया था डॉक्टर के बेटे का अपहरण, एक फोन कॉल ने खोल दी पोल

0
Muzaffarpur News : किरायेदार ने ही किया था डॉक्टर के बेटे का अपहरण, एक फोन कॉल ने खोल दी पोल

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार शाम को जाने-माने डॉक्टर के बेटे का अपहरण हुआ था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस मामले का खुलासा कर दिया। कांटी से अपहृत डॉक्टर पुत्र के अपहरण की साजिश उसके ही किरायेदार ने रची थी। डॉक्टर फैमिली ने जिसे अपने घर में रहने की जगह दी थी उसी ने ये खौफनाक कांड को अंजाम दिया। मुजफ्फरपुर पुलिस ने महज कुछ घंटे में ही इस अपहरण केस का खुलासा करते हुए डॉक्टर के बेटे को आरा से सकुशल बरामद भी कर लिया।

किरायेदार ही निकला मास्टरमाइंड

पुलिस ने बताया कि कांटी के होम्योपैथिक डॉक्टर एसपी सिंह अपने पैतृक आवास में कई किरायेदारों को रखे हुए हैं। इन्ही किरायेदारों में से एक ने अपने ही मकान मालिक के बेटे के अपहरण की साजिश रची। इसके लिए आरोपी ने पूरा प्लान तैयार किया। अपहृत विवेक को अपने दोस्त के फलदान तिलक के बाद पार्टी का बुलावा आया। इस बात की जानकारी अपहर्ताओं को पहले ही मिल चुकी थी।

Muzaffarpur Kidnapping Case में बड़ा अपडेट, डॉक्टर के अपहृत बेटे को 24 घंटे में पुलिस ने किया रिकवर

ऐसे रची गई पूरी साजिश

एक ही मकान में रहने के वजह से अपहर्ता अपने टारगेट के हर पल की गतिविधियों से पूरी तरह अवगत थे। शुक्रवार को शाम में विवेक जैसे ही अपने घर से निकला वैसे ही उसके परिचित किरायेदार के साथियों ने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया और फोन बंद कर जिले से बाहर निकल गए। अपहर्ताओं ने परिजनों से 30 लाख की फिरौती भी मांगी जो अपहृत के मोबाइल से ही मांगा गया। जानकारी के मुताबिक, यही फोन करना किडनैपर्स को भारी पड़ गया।

बिहार में शुरू हुआ अपहरण उद्योग? मुजफ्फरपुर में डॉक्टर पुत्र का अपहरण

एक फोन कॉल और पुलिस ने कर दिया खुलासा

पुलिस ने तत्काल ही फोन लोकेशन और टॉवर डंपिंग के आधार पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी। सुबह सात बजे से पहले उस गाड़ी को बरामद किया गया जिसका इस्तेमाल किडनैपिंग में किया गया था। फिर आगे की जांच में आरा के कोइलवर इलाके से अपहृत छात्र और किडनैपर्स को पुलिस ने रिकवर कर लिया। आईजी तिरहुत ने इसकी सूचना ट्वीट करते हुए पूरी टीम को बधाई दिया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरी जानकारी देगी।
रिपोर्ट- संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here