
[ad_1]
रिपोर्ट – प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अपराधियों ने एक आटो लदे कंटेनर को चोरी कर लिया. अपराधियों ने पहले ऑटो लदे एक कन्टेनर की चोरी की. फिर जब पुलिस ने अपराधियों को घेरा तो उन लोगों ने कन्टेनर से पुलिस की गाड़ी को ही उड़ा दिया.
इससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में एक सिपाही की मौत भी हो गई. मृतक सिपाही की पहचान महेश यादव के रूप में की गई. जबकि चार अन्य घायल हुए हैं. घायलों में शामिल एक पुलिस जवान की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट के निकट शनिवार देर रात को हुई. घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है.
कंटेनर खड़ा कर खाना खाने घर चला गया था ड्राइवर
बताया जा रहा है कि ऑटो लदा कन्टेनर महाराष्ट्र से गुवाहाटी जा रहा था. इस क्रम में करजा थाना क्षेत्र में कंटेनर का ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर खाना खाने अपने घर पर चला गया. इसके बाद मौके का फायदा उठाकर अपराधियों ने NH पर खड़े कंटेनर को गायब कर दिया. खाना खाकर वापस आने के बाद कंटेनर ड्राइवर ने स्थानीय करजा थाना को इसकी सूचना दी. तब छापेमारी शुरू हुई.
देर रात जब पुलिस ने सरैया थाना क्षेत्र के रेवा घाट के निकट चोरी किए गए कन्टेनर को रोकने की कोशिश की, अपराधियों ने पुलिस की गाड़ी को ही उड़ा दिया. इससे गाड़ी में सवार सिपाही महेश यादव की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में शामिल एक पुलिस पदाधिकारी की हालत अभी भी गंभीर है.
कंटेनर के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
वहीं पुलिस की गाड़ी को उड़ाने के बाद अपराधी कंटेनर लेकर करजा थाना क्षेत्र की ओर भागने लगे. इसकी सूचना अन्य थानों की पुलिस को दी गई. इस बीच जब अपराधी कंटेनर लेकर करजा थानाक्षेत्र में घुसे, तो वहां की पुलिस नेएक लाइन होटल के निकट अन्य कई ट्रकों से रोड जाम करवाकर कन्टेनर को रूकावया और दो अपराधियों को गिरफ्त में लिया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Muzaffarpur news
पहले प्रकाशित : 27 मार्च, 2023, दोपहर 12:49 बजे IST
[ad_2]
Source link