Home Bihar हंगामे के साथ शुरू हुआ बिहार विधानसभा, राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक

हंगामे के साथ शुरू हुआ बिहार विधानसभा, राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक

0
हंगामे के साथ शुरू हुआ बिहार विधानसभा, राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर बीजेपी-कांग्रेस के बीच तीखी नोकझोंक

[ad_1]

Bihar Vidhan Sabha Budget Session 2023: राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के मसले पर जेडीयू भी साथ में आया। बिहार विधानसभा में जेडीयू के विधायक भी काली पट्टी बांधकर पहुंचे। राहुल गांधी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के विधायक बिहार विधानसभा में भीड़ गए। इस वजह से सदन में हंगामा होता रहा।

शकील-अहमद-खान
पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव को बेटी होने पर उन्हें बधाई दी गई। आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने सदन में बताया कि तेजस्वी यादव को बेटी हुई है। इस पर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने शुभकामनाएं दी। इसके बाद राहुल गांधी मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गई। लोकसभा में राहुल गांधी की ससदस्यता रद्द होने को लेकर विधानसभा में सुबह से ही बयानबाजी का दौर चल रहा है। इस बीच महागठबंधन के नेताओं ने काली पट्टी बांधकर राहुल गांधी का समर्थन किया। विधायक सदन के भीतर ही काली पट्टी बांधकर पहुंचे और कांग्रेस और वामदलों के सुर में सुर मिलाया। खास बात यह भी रही कि पिछली बार महागठबंधन के विरोध से जेडीयू ने खुद को अलग कर लिया था। लेकिन आज वह साथ नजर आई।

राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा का पूरा विपक्ष

सोमवार को बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर महागठबंधन विरोध जता रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस पूरे देश में इस मामले को लेकर आंदोलन कर रही है। सत्याग्रह आंदोलन चला रही है। वहीं, दूसरी तरफ बिहार में अब कांग्रेस को जेडीयू का भी समर्थन मिलता नजर आ रहा है। पहले दिन के विरोध के दौरान जेडीयू ने खुद को विधानसभा मार्च से अलग रखा था। नीतीश कुमार भी राहुल गांधी के मुद्दे पर चुप्पी साधे नजर आए थे। लेकिन आज राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेस और महागठबंधन के विरोध में जेडीयू के विधान पार्षद और विधानसभा सदस्य एकजुट नजर आए।

‘सदन में सरकार से सवाल करेंगे जवाब भी लेंगे’, बजट सत्र के पहले ही दिन बीजेपी विधायक ने दिखा दिए तेवर

पहले जेडीयू ने साथ ली थी चुप्पी

बताते चलें जिस दिन राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द की गई थी उस दिन जेडीयू ने इस मामले पर चुप्पी साध ली थी। नीतीश कुमार भी राहुल गांधी के सवाल पर मौन थे। वहीं दूसरी ओर जेडीयू के बड़े नेता इसे न्यायिक मामला बताकर इस सवाल से बच रहे थे। उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था। मगर आज विधान मंडल का माहौल बदला ही नजर आया। आज जेडीयू के नेता इसे गलत बता रहे हैं।

राहुल के नाम पर नीतीश-लालू में फूट! विपक्ष के मार्च में नहीं शामिल हुए JDU सांसद-विधायक

न्यायालय को चुनौती दे रही कांग्रेस, मोदी विरोध में सब कुछ भूले

राहुल गांधी के मुद्दे को लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्य एकजुट नजर आए। जिस पर बीजेपी के विधायकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस न्यायालय को चुनौती दे रही है। विधान सभा में विपक्ष के नेता विजय चौधरी ने कहा कि यह पूरा मामला न्यायिक है। इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार ऐसे बयान देते रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने के चक्कर में वह पूरे देश को शर्मसार करते रहे हैं। राहुल गांधी ने राजनीतिक द्वेष से पहले पूरे मोदी सरनेम वाले लोगों को गाली दी। फिर उन्होंने विदेश में जाकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का मजाक उड़ाया। विजय सिन्हा ने कहा राहुल गांधी का फ्रस्ट्रेशन इतना बढ़ गया है कि मोदी विरोध में वह हर चीज भूल चुके हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here