Home Muzaffarpur Muzaffarpur News: इस बिहारी एक्टर से खौफ खाते हैं बड़े-बड़े क्रिमिनल, जानिए कौन हैं सौरव सुमन

Muzaffarpur News: इस बिहारी एक्टर से खौफ खाते हैं बड़े-बड़े क्रिमिनल, जानिए कौन हैं सौरव सुमन

0
Muzaffarpur News: इस बिहारी एक्टर से खौफ खाते हैं बड़े-बड़े क्रिमिनल, जानिए कौन हैं सौरव सुमन

[ad_1]

रिपोर्ट- अभिषेक रंजन

मुजफ्फरपुर. टीवी की दुनिया का चर्चित क्राइम शो सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल के सैकड़ों एपिसोड में आपने कड़क अंदाज में जिस इंस्पेक्टर को देखा है, बहुत कम लोग जानते हैं कि वे एक्टर सौरव सुमन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैं. अपनी अदाकारी से शो की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सौरव सुमन इन दिनों काफी व्यस्त हैं. आइए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसा रहा है सौरव सुमन का अबतक का सफर.

क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया में किया रोल
दरअसल, क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया टीवी की दुनिया का एक चर्चित शो है. आपराधिक घटनाओं पर आधारित यह शो पूरे देश में पसंद किया जाता है. न्यूज 18 लोकल से बातचीत में सौरव सुमन ने बताया कि वह क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया सीरियल में इंस्पेक्टर का इतना रोल कर चुके हैं कि अब कभी-कभी उन्हें लगता है कि वह सच के इंस्पेक्टर हैं. उनके दोस्त भी कहने लगे हैं कि तुम्हारी हरकतें अब सच के पुलिस वाले की तरह हो गई है.

इप्टा से जुड़कर करते थे एक्टिंग
मुजफ्फरपुर के बारे में सौरव सुमन आगे कहते हैं कि मुजफ्फरपुर उनके दिल के किसी कोने में नहीं, बल्कि पूरे दिल में है. इस शहर से उन्हें बेहद लगाव है. सौरव सुमन का घर मुजफ्फरपुर के ही खादी भंडार के पटेल नगर में है. सौरभ ने शुरुआती दौर की पढ़ाई रोहुआ हाई स्कूल से की. उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई रामदयालु सिंह कॉलेज से पूरी की. सौरव बताते हैं एक्टिंग के लिए वह मुजफ्फरपुर में ही इप्टा से जुड़े थे.

क्राइम पेट्रोल ने दी नई पहचान
वे बताते हैं कि मुजफ्फरपुर में ही उनका अभिनय का शौक परवान चढ़ा. बाद में उन्होंने मुंबई का रूख कर लिया. बहुत दिन तक संघर्ष करने के बाद ऑडिशन के माध्यम से क्राइम पेट्रोल के लिए चयन हुआ. तब से अब तक क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया के सैकड़ों शो करते आ रहे हैं. सौरभ बताते हैं कि क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया ने उन्हें एक नई पहचान दी. अब लोग उन्हें उनके किरदार से पहचानने लगे हैं. मुजफ्फरपुर वाले भी क्राइम पेट्रोल में सौरव सुमन को देख गर्व महसूस करते हैं. उन्हें अपनी जन्मभूमि से काफी लगाव है. जब भी वक्त मिलता है मुजफ्फरपुर आ जाते हैं.

टैग: बिहार के समाचार, अपराध समाचार, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here