Muzaffarpur News : सोलर प्लेट व्यवसाई के घर में अपराधियों का तांडव, युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Date:

[ad_1]

संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर
बिहार के मुजफ्फरपुर में माड़ीपुर के छात्र यासिर हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने सोलर प्लेट व्यवसाई के घर में घुसकर एक इंजीनियरिंग के छात्र को गोली मार दी। घटना काजीमोहम्मदपुर थाना इलाके के सातपुरा मिल्की टोला की है। इस घटना में सोलर व्यवसाई हसनैन आरीज के साला जियाउल रहमान के पेट और हाथ में गोली लगी है। उनका इलाज बैरिया के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात मिल्की टोला स्थित हसनैन आरिज के घर में सीढ़ी के रास्ते से तीन की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोला। उन्होंने पहले हसनैन आरिज को खोजा जो बगल के कमरे मे सोए हुए थे। इस दौरान अपराधियों ने उनके इंजीनियर साले जियाउल को गोली मार दी। जियाउल समस्तीपुर के दलसिंहसराय के रहने वाले हैं।

Advertisement

फिर शुरू हुई GL एक्सप्रेस पर नए रूट को लेकर लोगों ने उठाए सवाल, पूर्णिया- सहरसा के पुराने रास्ते ही ट्रेन चलाने की मांग
जियाउल ने बताया की वह अपने मां और पिता का आंख का ऑपरेशन कराने दलसिंहसराय से मुजफ्फरपुर आए थे। ऑपरेशन कराने के बाद जियाउल अपने मां और पिता के साथ बहनोई हसनैन आरीज के घर सातपुरा में रूके हुए थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने मौके से चार खोखा बरामद भी किया है।

Advertisement

Muzaffarpur News : CRPF कैंप और सदर अस्पताल में कोरोना से हड़कंप, कई मेडिकल स्टाफ भी चपेट में

बताया जाता है कि अपराधी हसनैन आरिज को मारने आए थे लेकिन गलती से उनके साला जियाउल बीच में आ गए और उन्हें गोली लग गई। सोलर व्यवसाई हसनैन आरिज ने बताया कि पिछले साल सितंबर महीने में उन्होंने अपनी एक जमीन को कोर्ट के आदेश पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्जा किया था। जिसमें पड़ोस के अली इमाम अंसारी ने उन पर और उनके मजदूर पर जानलेवा हमला भी किया था। इस मामले में अली इमाम अंसारी अब भी जेल में है हसनैन की मानें तो इसी को लेकर उनके घर पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। काजीमोहम्मदपुर थानेदार सत्येंद्र सिन्हा ने भी इस घटना को जमीनी विवाद बताया है।

Advertisement
524

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related