Home Muzaffarpur Muzaffarpur Double Murder: पिता-पुत्र की हत्या, शव मिलने के बाद बवाल, मुजफ्फरपुर की सड़कों पर आगजनी

Muzaffarpur Double Murder: पिता-पुत्र की हत्या, शव मिलने के बाद बवाल, मुजफ्फरपुर की सड़कों पर आगजनी

0
Muzaffarpur Double Murder: पिता-पुत्र की हत्या, शव मिलने के बाद बवाल, मुजफ्फरपुर की सड़कों पर आगजनी

[ad_1]

मुजफ्फरपुर : डबल मर्डर से मुजफ्फरपुर में सनसनी फैल गई। जमकर बवाल हुआ। मछली कारोबारी और उनके बेटे की अलग-अलग जगहों पर डेड बॉडी मिली। इसके बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। घटना से गुस्साए लोगों ने दो किलोमीटर तक सड़क को जाम कर जमकर बवाल काटा। इतना ही नहीं आने जाने वाले राहगीरों के साथ भी उग्र भीड़ ने मारपीट की। हंगामा कर रहे लोगों की एक ही मांग थी कि आरोपी को ऑन द स्पॉट सजा दी जाए।

बोचहां थाना क्षेत्र के मिल्की पुल के पास मछली व्यवसायी का शव मिला। कुछ देर बाद ही उनके लापता चार साल के बच्चे साजन कुमार की डेड बॉडी मिली। बच्चे का शव हथौड़ी थाना क्षेत्र के मदारीपुर स्थित एक गड्ढे से बरामद किया गया। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गया। मृतक 31 वर्षीय मिथिलेश सहनी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन, बच्चे की लाश मिलने के बाद लोगों का आक्रोश भड़क उठा। हथौड़ी मेन रोड पर टायर जलाकर आगजनी करने लगे। सड़क को जाम कर जमकर बवाल किए। राहगीरों के साथ मारपीट भी हुई।

DSP पूर्वी मनोज पाण्डेय समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर अक्रोशितों को समझाने में जुटी रही। मृतक मिथिलेश हथौड़ी थाने के ठीकही गांव के रहने वाले थे। उनके परिजनों का कहना है कि दोनों पिता-पुत्र की हत्या कर लाश को फेंका गया है। मिथिलेश का लाश मिलने के बाद पुलिस मौके पर छानबीन के लिए पहुंची। शव को देखने पर लग रहा था कि हाथ और पैर टूटा हुआ है। शरीर पर जख्म के भी निशान थे। जिससे हत्या कर शव को फेंकने की बात कही जा रही है।

मुजफ्फरपुर पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजन ने बताया की मिथिलेश मछली का कारोबार करते थे। शनिवार शाम को वो अपनी बहन को छोड़ने मीनापुर स्थित ससुराल गए थे। गांव से अपने दोस्त राजकुमार का ऑटो रिजर्व किए थे। साथ में मिथिलेश का चार साल का बेटा भी था। देर रात वो घर लौट रहे थे। लेकिन, घर नहीं पहुंचे। रविवार को दोनों की लाश मिली।

पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के आधार पर उस ऑटो चालक राजकुमार को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसी से घटना की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है। हत्या और हादसा दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। इधर, ग्रामीणों के बढ़े आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल क तैनाती की गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here