Home Muzaffarpur Muzaffarpur Clash: दो गुटों में विवाद के बाद जमकर उपद्रव और आगजनी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Muzaffarpur Clash: दो गुटों में विवाद के बाद जमकर उपद्रव और आगजनी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

0
Muzaffarpur Clash: दो गुटों में विवाद के बाद जमकर उपद्रव और आगजनी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

[ad_1]

मुजफ्फरपुर: बिहार के नालंदा और सासाराम में हिंसक झड़प (Nalanda Sasaram Clash Update) से हालात गंभीर हुए हैं। इसी बीच मुजफ्फरपुर में भी शनिवार की देर रात दो गुटों के बीच विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक, रामनवमी पर विवाद हुआ था जिसे लेकर शनिवार को हालात बिगड़ गए। देखते ही देखते सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव रण क्षेत्र में बदल गया। जानकारी के मुताबिक, कई दुकानों में जमकर तोड़फोड़-आगजनी की गई। यही नहीं पत्थरबाजी की भी सूचना मिली है।

पुलिस टीम कर रही कैंप

हालात बिगड़ने की सूचना के बाद मौके पर डीएसपी के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस टीम ने स्थिति को संभालने का प्रयास शुरू किया। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ कर हटाया और दोनों पक्षों को शांत कराया। करीब 4 घंटे प्रशासन को मशक्कत करने के बाद मामले में तत्काल सफलता मिली और पुलिस ने मामला शांत करा लिया।

सासाराम में ब्‍लास्‍ट, नालंदा में फायरिंग के बाद लगा कर्फ्यू, इंटरनेट बंद… बिहार में रुक नहीं रही हिंसा

रामपुर बखरी गांव का मामला

घटना सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर बखरी गांव की है। एहतियातन घटनास्थल के पास और गांव में पुलिस प्रशासन की टीमें कैंप कर रही हैं। किसी तरह की अनहोनी ना हो इसको लेकर हरसंभव जरूरी कदम उठाए जा रहे। साथ ही साथ उपद्रव करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो रामनवमी जुलूस के दिन एक पक्ष की ओर से दूसरे गुट के एक युवक संग मारपीट की गई थी। इसी को लेकर शनिवार रात अचानक दोनों गुट आमने-सामने आ गए। इसी के बाद माहौल बिगड़ गया।

Bihar Top 10 News: सासाराम में स्कूल बंद तो बिहार शरीफ में कर्फ्यू, उधर नवादा में अमित शाह की रैली, पढ़ें अपडेट्स

प्रशासन अलर्ट, स्थिति सामान्य

जमकर बवाल, तोड़फोड़ और आगजनी की सूचना है। पूरे मामले पर स्थानीय रामपुर बखरी के सरपंच विजय कुमार राय ने कहा कि देर रात दो गुटों में विवाद को लेकर ये घटना हुई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस और प्रशासन अभी भी मौके पर मौजूद है और स्थिति नियंत्रण में है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here